scriptखड़ी बस के ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत 8 घायल | Truck collided with a parked bus, 2 killed, 8 injured | Patrika News
दौसा

खड़ी बस के ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत 8 घायल

dausa आंधी बांसडी बायपास चौराहे की पुलिया पर हुआ हादसा, बस में सवार यात्री जा रहे थे खाटूश्यामजी

दौसाAug 07, 2021 / 04:18 pm

Rajendra Jain

 खड़ी बस के ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत 8 घायल

सैंथल. आंधी बासड़ी बायपास चौराहे पर हुए हादसे के बाद घायलों को निकालते ग्रामीण।

दौसा. सैंथल थानान्तर्गत आंधी-बासड़ी बायपास चौराहे की पुलिया पर खड़ी बस के शनिवार सुबह करीब चार बजे अचानक दौसा की ओर से आए एक ट्रक ने बस के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो जनों की मौत हो गई, वहीं आठ जने घायल हो गए। इसमें चार घायलों को जयपुर रैफर कर दिया। थानाधिकारी सीताराम सैनी ने बताया कि आगरा से खाटूश्याम की यात्रा पर जा रही बस का पुलिया के ऊपर अचानक टायर पंचर हो गया। इस पर चालक टायर बदल रहा था। उस दौरान बस में बैठी सवारी भी पुलिया के ऊपर खड़ी हो गई। तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। बस व ट्रक की भिड़ंत इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले ग्रामीण भी अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए और प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी सैंथल पुलिस को दी। इस पर थानाधिकारी सीताराम सैनी, हैड कांस्टेबल शिवदत्त शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां चार एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत दौसा राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर नितिन (28) पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल निवासी लोहिया नगर बलकेंद्र आगरा व वेद प्रकाश (30) पुत्र रामलाल शर्मा निवासी मावली नगर भरतपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही शेष आठ घायलों में चार जनों को चिकित्सकों ने जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर कर दिया। मृतकों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। ट्रक व बस को जब्त कर पुलिस थाने पर पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रास्ते मे पानी भरने का मामला
गीजगढ़. ग्राम पंचायत रामगढ़ के चांदपुर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व गांव के अंदर जाने वाले एक मात्र सड़क मार्ग पर पानी भरने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रास्ते को ठीक करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते मे पानी भर जाने से विद्यालय में बालको सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है। आए दिन लोग पानी मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक महेंद्र मीना ने बताया कि पानी जमा होने से विद्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त होने लगी है और गन्दे पानी के जमा होने से मच्छरो से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को व ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। समस्याओं को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने रोष व्यक्त कर सड़क मार्ग को ठीक करवाने की मांग की ।

Hindi News / Dausa / खड़ी बस के ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत 8 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो