मौके पर ही किया पोस्टमार्टम
बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया और मौके पर ही मेडिकल टीम को बुलाकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डंपर को जब्त कर लिया। घटना को लेकर अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं मिली है।(नि.प्र.)
महुवा. हिंडौन-महुवा मार्ग स्थित गाजीपुर टोल पर कार्यरत एक कर्मचारी की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जहां जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने बताया कि विक्रम गुर्जर गाजीपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत था। गुरुवार देर रात्रि तीन चार लोग रोड के किनारे अलाव जलाकर बैठे हुए थे। इस दौरान हिंडौन की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे विक्रम गुर्जर पुत्र समुंदर सिंह निवासी नंगू का पुरा पीलवा थाना बालाघाट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया। पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सिकंदरा. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबर ढाणी के समीप शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जूगेश कुमार (25) पुत्र ओमवीर सिंह निवासी रामनगर, रुस्तमगढ़, एटा, उत्तर प्रदेश बाइक से जयपुर से महुवा की तरफ जा रहा था। डाबर ढाणी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रात होने के कारण पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने दूरभाष से मृतक के परिजनों को सूचना दी है।