scriptचोरों के निशाने पर मंदिर, चांदी का छत्र व मुकुट चोरी | Theft in the temple | Patrika News
दौसा

चोरों के निशाने पर मंदिर, चांदी का छत्र व मुकुट चोरी

बायपास स्थित गणेश मंदिर की घटना,  दानपात्र से भी नकदी पार।

दौसाAug 22, 2017 / 08:29 pm

gaurav khandelwal

chori

chori

मेहंदीपुर बालाजी. कस्बे के बायपास स्थित सिद्धि विनायक मंदिर से सोमवार रात चोर चांदी का छत्र व मुकुट समेत दानपात्र से नकदी पार कर ले गए। गणेश चतुर्थी से तीन दिन पहले हुई चोरी की वारदात की भनक लगते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर बालाजी चौकी प्रभारी देवेन्द्र गुर्जर मौके पर पहुंचे तथा वारदात की जानकारी ली।
मंदिर के पुजारी गौरीशंकर ने पुलिस को बताया कि मंदिर के गेट पर ताला लगा था। ऐसे में चोर छत पर चढ़कर सीढियों से अंदर प्रवेश कर गए तथा चांदी का छत्र, मुकुट व दानपात्र से करीब १० हजार नकद ले गए। मंगलवार सुबह मंदिर के पट खुलने पर वारदात का पता चला। बाद में टोडाभीम वृत्ताधिकारी प्रकाशचंद व थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने मौके पर पहुंच कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि कई माह पूर्व भी मंदिर के दानपात्र से हजारों रुपए की चोरी हो गई थी। इस वारदात का भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों ने वारदात का खुलासा कर माल बरामद करने की मांग की है। बालाजी चौकी प्रभारी देवेन्द्र गुर्जर ने बताया कि वारदात की सूचना पर मौका-मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय का ताला तोड़ पंखे व सामान चोरी

गुल्लाना (बसवा). ग्राम पंचायत केसरीसिंहपुरा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय के कार्यालय एवं कक्षा-कक्षों के ताला तोड़कर चोर सोमवार रात पंखे एवं पोषाहार सहित अन्य सामान ले गए। घटना का पता मंगलवार सुबह शिक्षकों व छात्रों के स्कूल पहुंचने पर ताले टूटे दिखाई देने व सामान बिखरा लगने पर लगा।

प्रधानाध्यापक रामावतार बैरवा ने बताया कि चोरों ने विद्यालय की चारदीवारी कूदकर अंदर प्रवेश किया। जहां कक्षा-कक्ष, रसोई एवं स्टाफ कक्ष के ताले तोड़ दिए। चोर कक्षा-कक्षों में लगे ११ पंखे उतारकर ले गए। वहीं कक्षों में बिजली की फिटिंग को भी उखाड़ गए। इसके अलावा रसोई में रखे पोषाहार पकाव के बर्तन, प्लेट-कटोरी, दानपात्र पेटिका एवं प्रधानाध्यापक की कुर्सी पार कर ले गए।
सूचना पर थाना प्रभारी वीरसिंह ने मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। ग्रामीणों ने भी थाना पुलिस से चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपितों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किए जाने की मांग की।

Hindi News / Dausa / चोरों के निशाने पर मंदिर, चांदी का छत्र व मुकुट चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो