दौसा

मकान में हुई नकदी,जेवरात समेत लाखों रूपए के सामान की चोरी, सूचना के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाOct 31, 2018 / 07:31 pm

abdul bari

मकान में हुई नकदी,जेवरात समेत लाखों रूपए के सामान की चोरी, सूचना के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस

दौसा
दौसा शहर के संगम विहार कॉलोनी में सूने मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के नकदी व जेवरात पार कर लिए। इस बीच हैरान कर देने वाली बात यह है कि करीब 5 लाख की चोरी होने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, पुलिस के इस व्यवहार से पता चलता है कि दौसा पुलिस को चोरी की घटना एक सामान्य घटना नजर आती है।
5 लाख का सामान चुराया
जानकारी के मुताबिक संगम विहार कॉलोनी निवासी सत्यनारायण गुप्ता अपने परिवार के लोगों के साथ मंगलवार को जयपुर गए थे। पीछे से सूना मकान देख अज्ञात चोर मकान में घुसे और नकदी, जेवरात, एलईडी कपड़े सहित 5 लाख का सामान चुरा कर ले गए।
पुलिस मौके पर नहीं पहुंची..
घटना के बाद जैसे ही मकान मालिक घर पहुंचा तो घर के अंदर सामान बिखरा देख होश उड़ गए। इस मामले में चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस पर मजबूर होकर पीड़ित खुद ही थाने पहुंचा और चोरी की रिपोर्ट थाने में दी।

Hindi News / Dausa / मकान में हुई नकदी,जेवरात समेत लाखों रूपए के सामान की चोरी, सूचना के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.