दौसा

राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी से चोरी करने आए तीन लोग, ग्रामीणों ने एक को दबोचा; पुलिस को सौंपा

कथा स्थल पर सो रहे पंडित को संदेह होने पर शोर मचाया तो आयोजन मण्डल सदस्यों ने एक चोर को मौके पर दबोच पुलिस के हवाले कर दिया लोगों को आता देख अन्य दो चोर मौके से फरार हो गए।

दौसाDec 29, 2024 / 02:21 pm

Anil Prajapat

बांदीकुई। गुढाकटला कस्बे के गौर वाले बालाजी मंदिर में चल रही चार दिवसीय संगीतमय कथा में लगे म्यूजिक सिस्टम एवं माइक को शुक्रवार रात्रि राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी में आए अज्ञात जने चुराकर ले जाने लगे।
इस पर कथा स्थल पर सो रहे पंडित को संदेह होने पर शोर मचाया तो आयोजन मण्डल सदस्यों ने एक चोर को मौके पर दबोच पुलिस के हवाले कर दिया लोगों को आता देख अन्य दो चोर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कस्बे के गौर वाले बालाजी मंदिर में चार दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन हो रहा है। इसमें लगे माइक सिस्टम को शनिवार रात्रि राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी में आए अज्ञात तीन जने चुराकर ले जाने लगे।

तीन में से एक चोर को पकड़ा

मौके पर सो रहे पंडित को अज्ञात लोगों को देख संदेह हुआ तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे वहीं मौजूद आयोजक मंडल सदस्यों ने तीन में से एक चोर को सामान सहित धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

डेढ़ लाख के सामान की चोरी का केस दर्ज

साउंड मालिक राकेश सेन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में चोरों द्वारा डेढ़ लाख रुपए कीमत का मिक्सर तोड़ देने एवं अन्य सामान चुराकर ले जाने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें

ना पानी की एक बूंद मिली… ना खाने को अन्न, किस हाल में होगी 7 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना?

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी से चोरी करने आए तीन लोग, ग्रामीणों ने एक को दबोचा; पुलिस को सौंपा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.