scriptजरख का आतंक, एक महिला समेत आठ जानवरों पर हमला | Terror of Jarakh, eight animals including a woman attacked | Patrika News
दौसा

जरख का आतंक, एक महिला समेत आठ जानवरों पर हमला

बगड़ी में दशहत का माहौल

दौसाDec 21, 2019 / 03:35 pm

Rajendra Jain

जरख का आतंक, एक महिला समेत आठ जानवरों पर हमला

लालसोट के बगड़ी गांव में जरख के हमले में घायल महिला।

लालसोट. बगड़ी गांव में एक जरख ने जमकर आतंक मचाया। जरख ने झोपड़ी में सो रही एक एक महिला समेत आठ जानवरों पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव मेंं दशहत का माहौल है।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी हालात का जायजा लेकर जरख की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
बगड़ी गांव की हालन्या ढाणी में खेत पर बनी एक झौपड़ी में सो रही चेती देवी (45) पत्नी सांवलराम मीना पर किसी अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया।
जिसे लालसोट सीएचसी पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार केे बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। गुरुवार रात्रि को ही इस अज्ञात जंगली जानवर ने आठ जानवरों पर भी हमला कर घायल कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने बाड़े में बंधे इन पशुओं को घायल अवस्था में देखा तो उन्हें इस बारे में जानकारी मिली।
मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह बगड़ी सरपंच किशनलाल मीना, क्षेत्रीय वन अधिकारी सीताराम शर्मा, वनपाल रामकिशन मीना, कृष्णकुमार शर्मा, सुमेरसिंह मीना, पूनम मीना एवं शर्मिला मीना भी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान वनकर्मियों ने मौके पर मिले पगमार्क को देख कर जरख होने की पुष्टि की। पशु चिकित्सक ने घायल पशुओंं का उपचार किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि जरख की तलाशी के लिए विभाग के कर्मचारियों को अभियान शुरू करने के निर्देश तथा ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।(नि.प्र.)

दुर्घटना में तीन घायल
मानपुर. जयपुर-आगरा राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार तीन जने घायल हो गए। मौके पर पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस ने एनएचआई की एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी के घर से चोरी की बाइक बरामद
बांदीकुई. गत दिनों रेलवे स्टेशन के समीप अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की एक बाइक बरामद की है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि मदनलाल मीणा निवासी ढिगारियाभीम की गत तीन दिसम्बर को बडिय़ाल रोड से बाइक चोरी हो गई थी। इस सम्बंध में थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच गत 15 दिसम्बर को रेलवे स्टेशन के समीप से अनिल उर्फ डब्बू राजपूत निवासी ऊकसी थाना खेड़ली को अवैध रूप से देशी कट्टा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 18 दिसम्बर को जरिए प्रोडक्शन वारंट एसीजेएम न्यायालय से प्राप्त कर तफ्तीश शुरू की गई तो आरोपी ने पूछताछ में बाइक चुराना स्वीकार किया।

Hindi News / Dausa / जरख का आतंक, एक महिला समेत आठ जानवरों पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो