दौसा

व्यापारियों ने हटवाई अस्थाई दुकानें

रेडिमेड एवं कपड़ा व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर दुकानों के आगे फुटपाथों पर लगाई गई सेल-ऑफर की दुकानों को हटवाया।

दौसाAug 31, 2016 / 03:18 pm

gaurav khandelwal

busimess man

बांदीकुई. रेडिमेड एवं कपड़ा व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर दुकानों के आगे फुटपाथों पर लगाई गई सेल-ऑफर की दुकानों को हटवाया और प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। 
अध्यक्ष नीलेश कट्टा ने बताया कि यहां प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली, अलवर, दौसा, महुवा, करौली, हिण्डौन, जयपुर सहित बाहर के व्यापारी आकर दुकानें के आगे फुटपाथ पर सेल-ऑफर में माल बेचते हैं। इससे स्थानीय स्तर पर व्यापार का कारोबार प्रभावित हो रहा है। 
इस बारे में उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह, पुलिस वृत्ताधिकारी प्रकाशचंद एवं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मनोहरलाल जाट को ज्ञापन सौंप कर बिना अनुमति के लगाई जा रही अस्थाई दुकानों को हटाने की मांग की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूरी में व्यापारियों ने ही एकत्र होकर नगरपालिका से लेकर पीडब्ल्यूडी तिराहे तक दुकानों को हटवाया। इस मौके पर व्यापारी आशुतोष गुप्ता, अतुल गुप्ता, लोकेश सैनी, विकास छाबड़ा, किशन गुर्जर, मोनू अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, सोनू पाटोदिया आदि व्यापारी मौजूद थे।
वहीं मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी करने आए ग्रामीणों को सेल-ऑफर की दुकानें नहीं लगने के कारण निराश लौटना पड़ा। उधर साप्ताहिक हाट बाजार यूनियन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मनोज गोलिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह को ज्ञापन सौंप हाट बाजार के लिए अलग से जगह आवंटित किए जाने की मांग की। 
उन्होंने बताया कि साप्ताहिक अवकाश के दिन परिवार के जीवन-यापन के लिए फुटपाथ पर सेल लगाकर सामान बेचते हैं, लेकिन कुछ व्यापारी उन्हें हटवाने पर उतारू हैं। इस दौरान लक्ष्मणराम, बाबूलाल शर्मा, संतोष कुमार, बनवारीलाल, अजयनंद, सरदार सैनी, घनश्याम सैनी, शेरसिंह आदि शामिल थे। 

Hindi News / Dausa / व्यापारियों ने हटवाई अस्थाई दुकानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.