scriptदौसा में बजरी भरी ट्रॉली एसयूवी पर पलटी, पौन घंटे तक दबा रहा चालक; सकुशल बाहर निकलने पर ली राहत की सांस | SUV driver was trapped for 45 minutes after an trolley full of gravel overturned on an car in dausa | Patrika News
दौसा

दौसा में बजरी भरी ट्रॉली एसयूवी पर पलटी, पौन घंटे तक दबा रहा चालक; सकुशल बाहर निकलने पर ली राहत की सांस

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की सामने आ रही एक कार से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बजरी भरी पूरी ट्रॉली ही कार पर जा पलटी।

दौसाDec 18, 2024 / 03:47 pm

Suman Saurabh

SUV driver was trapped for 45 minutes after an trolley full of gravel overturned on an car in dausa

बजरी से भरी ट्रॉली में दबी कार को निकालती क्रेन व हाइड्रो मशीन तथा मौके पर जमा भीड़। Photo Credit: Patrika

लालसोट। शहर के गंगापुर रोड पर मंगलवार शाम बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की सामने आ रही एक कार से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बजरी भरी पूरी ट्रॉली ही कार पर जा पलटी। इससे कार चालक वाहन में दबा गया। करीब पौन घंंटे की मशक्कत के बाद क्रेन व हाइड्रो मशीन की मदद से चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 6.45 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से गंगापुर रोड़ से गुजरते हुए बस स्टैण्ड की ओर जा रही थी। प्रकाश टॉकिज के पास सामने से आ रही एक कार से ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। टक्कर के चलते ट्रॉली पलट कर कार पर ही गिर गई। घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक भाग छूटा। बड़ी संख्या मेें लोग जमा हो गए।
इस दौरान जब लोगों ने क्षतिग्रस्त कार में दबे चालक की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। लालसोट थानाधिकारी रामनिवास मीना की अगुवाई में जाप्ता पहुंचा और क्रेन व हाइड्रो मशीन की मदद से ट्रॉली को हटा कर उसमें दबे चालक विनोद पुत्र प्रहलाद राणा निवासी कल्याणपुरा को सकुशल बाहर निकाल लिया। थानाधिकारी ने बताया कि चालक स्वस्थ है और चिकित्सालय में दिखाने के बाद घर भेज दिया है।

Hindi News / Dausa / दौसा में बजरी भरी ट्रॉली एसयूवी पर पलटी, पौन घंटे तक दबा रहा चालक; सकुशल बाहर निकलने पर ली राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो