16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

छात्रसंघ चुनाव: ममता सैनी निर्विरोध चुनी गई महासचिव, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, तस्वीर साफ

Google source verification

दौसा. छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद तस्वीर साफ हो गई है। संत सुंदरदास राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महासचिव पद पर निशाकुमारी योगी के नाम वापस लेने से ममता सैनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इससे खुशी हुई छात्रा समर्थकों ने जुलूस निकालकर ममता का स्वागत किया। यहां अध्यक्ष पद पर कल्पना आचार्य, यतिका शर्मा व सुमन सैनी के बीच त्रिकोणीय तथा उपाध्यक्ष पद पर फोरन्ती मीना व स्नेहा विजय तथा संयुक्त सचिव पद पर मीनाक्षी मीना व मुस्कान बानो के बीच सीधी टक्कर है।


वहीं पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर विक्रमसिंह गुर्जर के नाम वापस लेने के बाद अब 6 प्रत्याशी रह गए हैं। यहां आरती मीना, देवेन्द्र मीना, मोहित गुर्जर, रोहिताश बैरवा, संजयसिंह गुर्जर व सपना मीना चुनाव मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी 6 प्रत्याशी हैं। इनमें नितेश कुमार मीना, लाली सैनी, समुन्द्रसिंह गुर्जर, सुनील राजोरिया, स्नेहलता शर्मा व हर्षित खण्डेलवाल हैं। महासचिव पद पर कृष्णकुमार पोटर, दीपेश वर्मा, नितिश कुमार शर्मा व सुमन बाई तथा संयुक्त सचिव पद के लिए नरेश कुमार गुर्जर, शिवलाल गुर्जर व संतोष कुमार मीना मैदान में है।

राजकीय कन्या महाविद्यालय लवाण में कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए तीन प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में दो वर्ग स्वीकृत हैं। एक वर्ग में एक ही नामांकन आने के कारण वर्षा शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं वर्ग बी में अंकिता चौहान, दीक्षा राजपूत व पूजा गुर्जर के बीच मुकाबला होगा। फीस की रसीद दिखाने पर छात्राओं को परिचय पत्र दिए जा रहे हैं।