दौसा पीजी कॉलेज में नामांकन के दौरान एक अनूठा मामला सामने आया। एक छात्रनेता ने खुद के अयोग्य होने पर कॉलेज की एक छात्रा से सगाई कर उसे मैदान में उतार दिया। दरअसल, छात्रनेता रतिराम मीना दो-तीन साल से छात्रसंघ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं हुए। इस बार पढ़ाई में गैप लगने के कारण वह अयोग्य हो गया। ऐसे में 20 अगस्त को छात्रा सपना मीना से सगाई कर सोमवार को अध्यक्ष पद पर नामांकन भरवा दिया। सपना के चाचा मथुरेश मीना ने बताया कि दोनों की गत शनिवार को सगाई कर दी गई है। मालूम हो कि दौसा विधायक और मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल भी राजस्थान यूनिवर्सिटी से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, जो पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव का चढऩे लगा रंग, रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे
पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय पीजी महाविद्यालय में चार पदों पर कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. निशी उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र मीना, रोहिताश बैरवा, संजयसिंह गुर्जर, आरती मीना, सपना मीना, मोहित गुर्जर व विक्रमसिंह गुर्जर ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर लाली सैनी, नितेश मीना, हर्षित खण्डेलवाल, समुन्द्रसिंह गुर्जर, सुनील राजोरिया व स्नेहलता शर्मा, महासचिव पद पर नितिश कुमार शर्मा, सुमन बाई, दीपेश वर्मा व कृष्णकुमार पोटर तथा संयुक्त सचिव पद के लिए नरेश कुमार, संतोष कुमार मीना व शिवलाल गुर्जर ने नामांकन दाखिल किए। कॉलेज में कुल 9 हजार 223 मतदाता हैं।