लालसोट थाने के एएसआई प्रतापसिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व थलौज गांव निवासी एक जने ने 7 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र लालसोट के एक निजी विद्यालय से घर नहीं पहुंचा। इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल पर बेटे के अपहरण की सूचना दी। एएसआई ने बताया कि प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस छात्र की तलाश करने में जुट गई। जयपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त छात्र व उसका एक दोस्त के बिना टिकट पकड़े जाने पर पुलिस को सूचना मिली। इस पर पुलिस ने जयपुर पहुंच कर अपह्रत छात्र को दस्तयाब किया।
मोबाइल गेम में रुपए हार गया
एएसआई के अनुसार छात्र ने अपने बयानों में बताया है वह मोबाइल गेम में रुपए हार गया था, जिसके बाद उसने दो बार अपने घर से 26 हजार व 13 हजार नकदी व दो मोबाइल की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। छात्र ने एक मोबाइल को तूड़े में छिपा दिया और दूसरे मोबाइल से परिजनों से धमकी भरे मैसेज भी करता रहा। 7 अक्टूबर को वह घर से जीप में बैठ कर आने के बाद रास्ते में ही उतर गया। यह भी पढ़ें