इसी प्रकार गाडी़ संख्या 04655 उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 26 अप्रेल से 28 जून तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13. 45 बजे रवाना होकर 21. 35 बजे जयपुर व 23 बजे बांदीकुई पहुंचते हुए अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मांडल, चंदेरिया, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें गरीब रथ श्रेणी के 11 डिब्बे एवं 2 पॉवरकार सहित 13 डिब्बे होगे।