दौसा

राजस्थान के इस शहर से जम्मूतवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा।

दौसाApr 13, 2024 / 01:51 pm

Santosh Trivedi

Train News Today: रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04656 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 अप्रेल से 27 जून तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से गुरूवार को 5. 20 बजे रवाना होकर 21.42 बजे बांदीकुई एवं 23 बजे जयपुर पहुंचते हुए अगले दिन 7. 30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी़ संख्या 04655 उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 26 अप्रेल से 28 जून तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13. 45 बजे रवाना होकर 21. 35 बजे जयपुर व 23 बजे बांदीकुई पहुंचते हुए अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मांडल, चंदेरिया, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें गरीब रथ श्रेणी के 11 डिब्बे एवं 2 पॉवरकार सहित 13 डिब्बे होगे।

Hindi News / Dausa / राजस्थान के इस शहर से जम्मूतवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.