इधर, छात्रसंघ चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज में शनिवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्यालय के चारों कॉलेजों के स्टाफ व प्रत्याशियों की बैठक ली। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशकुमार शर्मा ने कहा कि लिंगदोह समिति के नियमों का सभी प्रत्याशी पालन करें। जरा भी गड़बड़ी की तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। इससे भविष्य बिगड़ सकता है। उन्होंने पोस्टर-बैनर व वाहनों को प्रचार से हटाने के निर्देश दिए।
एएसपी ने एक छात्रा प्रत्याशी का नाम लेते हुए कहा कि इस तरह के होर्डिंग्स लगाने का कोईऔचित्य नहीं है, प्रचार विद्यार्थियों में जाकर ही किया जाए। शहरभर में दिखाने से कुछ नहीं होगा। उपखण्ड अधिकारी संतोष गोयल ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पर बल दिया।
विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य डीके मोदानी, कला कॉलेज के प्रेमसिंह तथा महिला व संस्कृत महाविद्यालय के भी अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया। इस दौरान पुलिस वृत्ताधिकारी जीवप्रकाश जोशी, कोतवाल मदन जैफ, टीआई प्रदीप सिंह, सदर थाना प्रभारी दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।
धमकी देने की शिकायत विज्ञान कॉलेज में अध्यक्ष पद प्रत्याशी कल्याण सहाय मीना ने फोन पर किसी के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देने शिकायत की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उसे अलग से मिलकर रिपोर्ट देने को कहा। वहीं कई प्रत्याशियों ने पीजी कॉलेज में २४ अगस्त को ही पहचान पत्र वितरण बंद कर देने पर नाराजगी जताई।
सोमनाथ से गांधी तिराहे तक बेरिकेडिंग
28 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होने वाले मतदान के लिए पुलिस ने सुरक्षा पर मंथन करना शुरू कर दिया है। मतदान के दिन शहर में गांधी तिराहे से सोमनाथ तिराहे के बीच में पडऩे वाली गलियों को बेरिकेडिंग से बंद करने का निर्णय किया। पूरा मार्ग पुलिस के शिकंजे में रहेगा। हालांकि इमरजेंसी सुविधाओं व दुपहिया वाहनों को जाने दिया जाएगा।