scriptSchool Timing Change : बदलेगा राजस्थान के स्कूलों का समय, इस दिन से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां | School Timing Change: The timing of schools in Rajasthan may change, now it will be like this | Patrika News
दौसा

School Timing Change : बदलेगा राजस्थान के स्कूलों का समय, इस दिन से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां

Garmi Chutti 2024 : जिले में भीषण गर्मी व लू का प्रकोप जारी है। वहीं जिले के सरकारी विद्यालयों में इनसे बचाव के साधन उपलब्ध नहीं है।

दौसाMay 08, 2024 / 10:17 am

Supriya Rani

दौसा. जिले में भीषण गर्मी व लू का प्रकोप जारी है। वहीं जिले के सरकारी विद्यालयों में इनसे बचाव के साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों के बीमार होने के आशंका है। तपती दुपहरी में स्कूल से घर तक का सफर बच्चों पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में अब विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग उठने लगी है।
आरपीएससी शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या व जिला संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय समय प्रात: साढ़े सात से दोपहर एक बजे तक है। 10 बजे से ही लू का प्रकोप शुरू हो जाता है, ऐसी स्थिति में दोपहर 1 बजे तक विद्यालय में विद्यार्थियों को रखने से उनके बीमार होने का अंदेशा बना रहता है। फोरम के जिला प्रवक्ता अभय सक्सेना ने बताया कि प्रचंड गर्मी व लू के थपेड़ों से विद्यार्थियों को राहत दिलवाने के लिए विद्यालय समय प्रात: साढ़े सात से 11 बजे तक करने के लिए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है।

इस दिन से होगी गर्मी छुट्टी

राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के तौर पर मशूहर जयपुर में 17 मई, 2024 से समर वेकेशन शुरू हो जाएगी. यहां 17 मई से 23 जून तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा 

Hindi News/ Dausa / School Timing Change : बदलेगा राजस्थान के स्कूलों का समय, इस दिन से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो