दौसा

सचिन पायलट बोले- मुख्यमंत्री इसलिए घूम रहे क्योंकि 10 महीने में नहीं हुआ कोई काम, ERCP पर भी सीएम को घेरा

सचिन पायलट ने कहा कि जो कह रहे थे कि हमारा प्रत्याशी कमजोर है। आज पूरी सरकार के साथ यहां डेरा डालना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री घूम रहे हैं।

दौसाNov 11, 2024 / 07:14 am

Suman Saurabh

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जो कह रहे थे कि हमारा प्रत्याशी कमजोर है। आज पूरी सरकार के साथ यहां डेरा डालना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री घूम रहे हैं। अगर कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर है तो आप सब क्यों घूम रहे हो? उन्होंने पूछा कि बीजेपी ने जो वादे किए उनमें से कौन सा वादा पूरा हुआ है।
पायलट ने कहा कि अब आप झोला टांगे इसलिए घूम रहे हो क्योंकि 10 महीने में कोई काम नहीं हुआ। उन्हें कौन रोक रहा था विकास के लिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को टिकट दिया है। वे पैसे के दम पर जीतना चाहते हैं। पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का एक रुपया, उनके 1000 खर्च होंगे।

ERCP पर सीएम भजनलाल शर्मा को घेरा

ईआरसीपी के मुद्दे पर सीएम भजनलाल शर्मा पर पलटवार किया। पायलट ने कहा कि 11 महीने हो गए और वे एमओयू नहीं दिखा रहे हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिखाएं कि कौन सा एमओयू साइन हुआ है। उल्लेखनीय है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दौसा में रोड शो के दौरान कहा था कि अगले महीने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का शिलान्यास किया जाएगा।
इसी के जवाब में पायलट ने यह बात कही है। पायलट ने कहा कि सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़ा मगरमच्छ पकड़ने की बात कर रही थी। सरकार ने 11 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है?

नरेश मीणा को लेकर ये कहा

सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने हमेशा से नौवजवानों को ताकत देने का काम किया। बिना नाम लिए नरेश मीणा को लेकर कहा है कि अनुशासन पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इसके बाहर जाने वाले का आगे भी काम बनने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें

धारा-370 पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, सचिन पायलट पर भी कसा तंज, जानें क्या कहा

Hindi News / Dausa / सचिन पायलट बोले- मुख्यमंत्री इसलिए घूम रहे क्योंकि 10 महीने में नहीं हुआ कोई काम, ERCP पर भी सीएम को घेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.