चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा दौसा से उनके परिवार के संबंधों की भी बार-बार चर्चा की। साथ ही उन्होंने डीसी का मतलब भी बताया। पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल है, जबकि वह डीसी लिखते हैं। डीसी का मतलब डायरेक्ट करंट होता है। कांग्रेस का विधायक बनने से किसी का पद आने-जाने वाला नहीं है, बल्कि परमानेंट होने का चांस भी होता है।
डांस पाॅलिटिक्स’ में शामिल हुए सचिन पायलट
दौसा उपचुनाव डांस पॉलिटिक्स में सचिन पायलट का नाम भी जुड़ गया है। दौसा के बड़ोली व तीतरवाड़ा मेहरों की ढाणी में सचिन पायलट गीतों पर थिरके। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री किरोड़ीलाल मीना के बाद अब पायलट का डांस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।सचिन बने डीसी बैरवा के सारथी
चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल के सारथी बने नजर आए। पायलट ने सैंथल के गांधी सर्किल से लेकर करीब एक किलोमीटर सभा स्थल तक ट्रैक्टर पर बैठकर खुद ड्राइविंग की। इस दौरान दौसा सांसद किरोड़ी मीना और कांग्रेस प्रत्याशी भी पायलट के साथ रहे। पायलट ने प्रत्याशी को बैठाकर कार भी चलाई। बड़ोली में ग्रामीणों ने 61 मीटर का साफा भी बांधा। जगह-जगह जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। यह भी पढ़ें