दौसा

दौसा में अलग अंदाज में दिखे सचिन पायलट, डीसी के बने सारथी तो समर्थकों संग खूब थिरके

Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लगातार दस घंटे कुण्डल व सैंथल क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान सचिन पायलट अलग ही अंदाज में दिखे।

दौसाNov 05, 2024 / 11:55 am

Anil Prajapat

Dausa News: दौसा। विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को कांग्रेस के प्रचार अभियान को राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गति दी। पायलट ने लगातार दस घंटे कुण्डल व सैंथल क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान सचिन पायलट अलग ही अंदाज में दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य व भोजन किया तथा ट्रैक्टर भी चलाया। नुक्कड़ सभाओं पर फोकस किया। देर शाम दौसा शहर की नागौरी पुलिया व प्रधान कार्यालय भी पहुंचे।
चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा दौसा से उनके परिवार के संबंधों की भी बार-बार चर्चा की। साथ ही उन्होंने डीसी का मतलब भी बताया। पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल है, जबकि वह डीसी लिखते हैं। डीसी का मतलब डायरेक्ट करंट होता है। कांग्रेस का विधायक बनने से किसी का पद आने-जाने वाला नहीं है, बल्कि परमानेंट होने का चांस भी होता है।

डांस पाॅलिटिक्स’ में शामिल हुए सचिन पायलट

दौसा उपचुनाव डांस पॉलिटिक्स में सचिन पायलट का नाम भी जुड़ गया है। दौसा के बड़ोली व तीतरवाड़ा मेहरों की ढाणी में सचिन पायलट गीतों पर थिरके। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री किरोड़ीलाल मीना के बाद अब पायलट का डांस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

सचिन बने डीसी बैरवा के सारथी

चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल के सारथी बने नजर आए। पायलट ने सैंथल के गांधी सर्किल से लेकर करीब एक किलोमीटर सभा स्थल तक ट्रैक्टर पर बैठकर खुद ड्राइविंग की। इस दौरान दौसा सांसद किरोड़ी मीना और कांग्रेस प्रत्याशी भी पायलट के साथ रहे। पायलट ने प्रत्याशी को बैठाकर कार भी चलाई। बड़ोली में ग्रामीणों ने 61 मीटर का साफा भी बांधा। जगह-जगह जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई।
यह भी पढ़ें

साढू वाले बयान पर किरोड़ी मीना का डोटासरा पर तीखा पलटवार

समर्थकों के साथ किया भोजन

चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाया। मेहरों की ढाणी में रमेश चंद मीणा के घर पायलट व कार्यकर्ताओं ने भोजन किया। पायलट ने एक्स पर एक फोटो अपलोड की है। जिसमें वो सांसद मुरारी मीना और कार्यकर्ताओं के साथ दाल, बाटी और चूरमा खाते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें

नरेश मीना को टिकट नहीं मिलने पर पहली बार बोले सचिन पायलट, बताई ये वजह

Hindi News / Dausa / दौसा में अलग अंदाज में दिखे सचिन पायलट, डीसी के बने सारथी तो समर्थकों संग खूब थिरके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.