दौसा

दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई

Dausa News : दौसा जिला मुख्यालय पर भाजपा की संगठन बैठक के शुरू होने से चंद मिनट पूर्व रविवार को जिलाध्यक्ष व सोशल मीडिया संयोजक के बीच तकरार हो गई। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुई तथा हाथापाई की नौबत आ गई।

दौसाDec 01, 2024 / 09:27 pm

Kamlesh Sharma

दौसा। जिला मुख्यालय पर भाजपा की संगठन बैठक के शुरू होने से चंद मिनट पूर्व रविवार को जिलाध्यक्ष व सोशल मीडिया संयोजक के बीच तकरार हो गई। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुई तथा हाथापाई की नौबत आ गई। बाद में अन्य पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। गौरतलब है कि उपचुनाव में हार के बाद से भाजपा में अंदरुनी खींचतान चल रही थी, जो अब उजागर हो गई।
दरअसल, रावत पैलेस में शाम को संगठन महापर्व की कार्यशाला के लिए चुनाव प्रभारी राजेन्द्र पराणा, संगठन प्रभारी संजय नरूका, विधायक भागचंद टांकड़ा व विक्रम बंशीवाल, जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए थे और मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का इंतजार हो रहा था।
यह भी पढ़ें

दौसा में क्यों हारे किरोड़ी के भाई जगमोहन? पूर्व MLA शंकर लाल ने बताए कारण

इसी बीच सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक रितेश पारीक ने विधानसभा उपचुनाव में पार्टी जिलाध्यक्ष पर खिलाफ काम करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर दी तो जिलाध्यक्ष भी तैश में आ गए। मिटिंग हॉल से निकलकर सभी बाहर आ गए।
काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच पारीक आवेश में आकर जिलाध्यक्ष की ओर लपके। कुर्सी को लात मारकर तोड़ दी और जिलाध्यक्ष को पकड़ लिया, लेकिन संगठन प्रभारी संजय नरूका सहित अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर दूर कर दिया। इसके बाद कुछ पदाधिकारी पारीक को समझाते हुए पकड़कर सभास्थल से बाहर ले गए।
यह भी पढ़ें

भाई की हार के बाद अब क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीना? सियासी गलियारों में हो रही ये चर्चा

Hindi News / Dausa / दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.