दरअसल, रावत पैलेस में शाम को संगठन महापर्व की कार्यशाला के लिए चुनाव प्रभारी राजेन्द्र पराणा, संगठन प्रभारी संजय नरूका, विधायक भागचंद टांकड़ा व विक्रम बंशीवाल, जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए थे और मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का इंतजार हो रहा था।
यह भी पढ़ें
दौसा में क्यों हारे किरोड़ी के भाई जगमोहन? पूर्व MLA शंकर लाल ने बताए कारण
इसी बीच सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक रितेश पारीक ने विधानसभा उपचुनाव में पार्टी जिलाध्यक्ष पर खिलाफ काम करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर दी तो जिलाध्यक्ष भी तैश में आ गए। मिटिंग हॉल से निकलकर सभी बाहर आ गए। काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच पारीक आवेश में आकर जिलाध्यक्ष की ओर लपके। कुर्सी को लात मारकर तोड़ दी और जिलाध्यक्ष को पकड़ लिया, लेकिन संगठन प्रभारी संजय नरूका सहित अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर दूर कर दिया। इसके बाद कुछ पदाधिकारी पारीक को समझाते हुए पकड़कर सभास्थल से बाहर ले गए।