दो वर्ष पूर्व भी पकड़ी थी नकली ट्यूब-
एमआरएफ कंपनी के अधिकारियों ने वर्ष 2018 में इसी शिवा रबर उद्योग फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली बाइक की ट्यूब बरामद की थी। इस दौरान फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी फिर से फैक्ट्री मालिक ने नकली ट्यूब बनाने का काम शुरू कर दिया। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली, जयपुर सहित कई शहरों में यहां से निर्मित कंपनी के नाम की बाइक की नकली ट्यूब बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद पड़ताल करने पर गढ़ गांव में नकली ट्यूब बनाने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस के साथ मिलकर कंपनी के अधिकारी ने कार्रवाई की है।
पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर दूरी पर चल रहा था कारखाना-
नकली ट्यूब बनाने की फैक्ट्री राणोली पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दौसा – लालसर मुख्य रोड पर फैक्ट्री में नकली ट्यूब बनने के बावजूद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है।
नकली ट्यूब बनाने की फैक्ट्री राणोली पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दौसा – लालसर मुख्य रोड पर फैक्ट्री में नकली ट्यूब बनने के बावजूद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है।