दौसा

रबर फैक्ट्री पर छापा, बाइक की सात हजार नकली ट्यूब जब्त

– नामी कंपनी के ब्रांड की बन रही थी नकली बाइक की ट्यूब, गढ़ गांव में कंपनी के अधिकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दौसाAug 07, 2021 / 03:14 pm

Rajendra Jain

सिकंदरा के गढ़ गांव में फैक्ट्री में नकली ट्यूब जॉच करते कंपनी के अधिकारी और पुलिस।

दौसा. सिकंदरा थाना इलाके के गढ़ गांव में रबर उद्योग फैक्ट्री में नामी-गिरामी कंपनी के नाम से बाइक की नकली ट्यूब बनाने पर कंपनी के अधिकारियों ने कार्रवाई की है। अधिकारियों ने गढ गांव स्थित शिवा गोल्ड रबर उद्योग पर पुलिस के अधिकारियों के साथ छापा मारा।
इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के नाम की नकली ट्यूब, आधा दर्जन से अधिक डाई व खाली रैपर सहित पैकिंग मशीन जब्त की है। कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर इमरान खान ने बताया कि कंपनी के प्रमुख संजय केनितमल के निर्देशन में मानपुर सीओ संतराम मीणा व सिकंदरा थाना पुलिस की मौजूदगी में गढ़ गांव स्थित शिवा रबर उद्योग पर छापा मारा। जिसमें करीब 7000 एमआरएफ कंपनी की नकली तैयार ट्यूब जब्त की है। इसके अलावा नकली डाई के साथ ही बड़ी संख्या में कंपनी के नाम के रैपर, पैकिंग थैली सहित पैकिंग मशीन भी जब्त की है। पुलिस व कंपनी के अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक भीकाराम कोली को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

दो वर्ष पूर्व भी पकड़ी थी नकली ट्यूब-
एमआरएफ कंपनी के अधिकारियों ने वर्ष 2018 में इसी शिवा रबर उद्योग फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली बाइक की ट्यूब बरामद की थी। इस दौरान फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी फिर से फैक्ट्री मालिक ने नकली ट्यूब बनाने का काम शुरू कर दिया। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली, जयपुर सहित कई शहरों में यहां से निर्मित कंपनी के नाम की बाइक की नकली ट्यूब बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद पड़ताल करने पर गढ़ गांव में नकली ट्यूब बनाने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस के साथ मिलकर कंपनी के अधिकारी ने कार्रवाई की है।
पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर दूरी पर चल रहा था कारखाना-
नकली ट्यूब बनाने की फैक्ट्री राणोली पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दौसा – लालसर मुख्य रोड पर फैक्ट्री में नकली ट्यूब बनने के बावजूद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है।

Hindi News / Dausa / रबर फैक्ट्री पर छापा, बाइक की सात हजार नकली ट्यूब जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.