दौसा

विजयदशमी पर पथ संचलन और रामजी की शोभायात्रा निकाली

RSS volunteers Movement on Vijayadashami

दौसाOct 09, 2019 / 09:00 am

gaurav khandelwal

विजयदशमी पर पथ संचलन और रामजी की शोभायात्रा निकाली

लालसोट. विजयदशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेवक संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। जो शहर के नेहरु गार्डन से शुरू होकर पुलिस थाना, बड़ाया धर्मशाला, बस स्टैण्ड, आजाद चौक, बौली बाजार, झंरडा चौक, कोथून रोड होते हुए दोबारा नेहरू गार्डन पहुंचा। पथ संचलन में सैकड़ोंं स्वयंसेवकों ने शिरकत कर घोष व अन्य वाद्य यंत्रों की थाप पर कदम से कदम मिलाकर शिरकत की।
RSS volunteers Movement on Vijayadashami

इस दौरान स्वयंसेवकों का कई जगहों पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। पथ संचलन रवाना होने से पूर्व सभी सभी स्वयंसेवकोंं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन व ध्वज प्रार्थना की। पथ संचलन के समापन के बाद शस्त्र पूजन किया गया और विभाग सह प्रचारक संजीव ने बौद्धिक दिया। दर्जनों पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे।(नि.प्र.)
RSS volunteers Movement on Vijayadashami

श्रीराम की शोभायात्रा के बाद रावण के पुतले का दहन


लालसोट दशहरा उत्सव समिति तालेडा जमात के तत्वावधान में दशहरा पर्व पर मंगलवार रात्रि को कृपा सागर हनुमान मन्दिर में रावण दहन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे। शहर के महाकाली मन्दिर से शाम को रामजी की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। जमात अखाड़े के पट्टेबाजो एवं पहलवानों ने भी विभिन्न करतब दिखाए। यात्रा में राम, लक्ष्मण, हनुमान जी के अलावा अन्य झांकियां भी सजाई गई। अंत में कृपासागर हनुमान मन्दिर परिसर में रावण के पुतले का दहन किया गया।
शोभायात्रा में समिति पदाधिकारियों में अध्यक्ष जगदीश स्वामी, उपाध्यक्ष रमेशचन्द शर्मा, मंत्री दयाराम स्वामी, राजेन्द्र स्वामी, महामंत्री अशेाक पटेल, कानाराम मुरारीलाल बोहरा, राकेश शर्मा, दिनेश स्वामी, शिवशंकर जोशी, सोनू बिनोरी, सीएम सुकारिया, विकास गौतम, सोनू टोरडी, अंशुल सोनी, रवि मालनिया, प्रदेश कांग्रेस के सचिव कमल मीना, दिनेश अग्रीका, पालिकाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज स्वामी आदि थे। (नि.सं.)
RSS volunteers Movement on Vijayadashami

धार्मिक स्थलों रही भीड़


लालसोट. शहर में विजय दशमी के अवसर पर बड वाले बालाजी, पहाडी वाले हनुमान मन्दिर सहित घाटा वाले हनुमान मन्दिर में आकर्षक झांकियां सजाई गई। कई मन्दिरों में रामायण पठन कार्यक्रम का समापन हुआ। देर शाम तक विभिन्न मन्दिरो में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई श्रद्धालु वाहनों से अपने कुल देवताओं के स्थलो पर पहुंचे।(नि.सं.)

Hindi News / Dausa / विजयदशमी पर पथ संचलन और रामजी की शोभायात्रा निकाली

लेटेस्ट दौसा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.