डिडवाना कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड पर 3 करोड़ की लागत से एनएच 148 से स्टेट हाइवे 24 वाया भूतेश्वर गोशाला, राउमावि व बस स्टैण्ड तक 1.70 किमी लंबे अटल पथ एवं 5 करोड़ 10 लाख की लागत से 9.25 किमी लंबे लालसोट-खटवा रोड का चौड़ाई करण व नवीनीकरण कार्य का मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री वर्चुअल ने शिलान्यास किया।
डिडवाना कस्बा व सावित्री बाई फुले सर्किल पर शिलान्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे विधायक रामबिलास मीना ने पूजा अर्चना के बाद लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि लालसोट नगर परिषद के विस्तार से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, डिडवाना कस्बे की प्रत्येक गली में रोड, नाली निर्माण एवं रोडलाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजन को मिलेगी एवं सभी वंचित क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।