पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता राजेश पायलट ( Congress Leader rajesh pilot ) की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। पायलट परिवार के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं और आम जान ने राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि में याद किया। दौसा के भंडाना में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई, जबकि कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभाएं हुईं।
बेटे ने पिता को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दौसा स्थित राजेश पायलट के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर सचिन ने पापा को याद किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दौसा स्थित राजेश पायलट के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर सचिन ने पापा को याद किया।
ट्वीट करके भी अर्पित की श्रद्धांजलि
पायलट ने ट्वीट करते हुए भी पापा राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘ मेरे पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व.श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने किसानों के हितों के लिए कार्य करते हुए अपना जीवन राज्य एवं देश की सेवा में समर्पित किया। वे मेरे लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे।’
पायलट ने ट्वीट करते हुए भी पापा राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘ मेरे पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व.श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने किसानों के हितों के लिए कार्य करते हुए अपना जीवन राज्य एवं देश की सेवा में समर्पित किया। वे मेरे लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे।’
वहीं दौसा में श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे पूजनीय पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि “प्रेरणा दिवस” के अवसर पर आज भण्डाना, दौसा में उनके स्मृति स्थल पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।’
खबर जारी है… दौसा में हुई श्रद्धांजलि सभा
दौसा के भण्डाना में हुई श्रद्धांजलि सभा में गुरुग्रंथ साहेब, कुरान, बाइबल एवं गीता के पाठ किए गए। इस मौके पर पायलट के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी राजेश पायलट स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मंत्री परसादी लाल मीणा, मास्टर भंवरलाल, ममता भूपेश, रघु शर्मा, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, जिला प्रमुख गीता खटाणा, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर, रामअवतार चौधरी आदि मौजूद थे।
इधर, जिरोता में भी राजेश पायलट की प्रतिमा पर सचिन पायलट एवं उनके समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। वहीं जिला ब्लॉक स्तर पर भी पुण्यतिथि मनाई गई।
मनाया गया प्रेरणा दिवस
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि को बांदीकुई में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहर के गांधी पार्क में मंगलवार को सुबह पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। जहां कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। पूरण मल शर्मा, नगर अध्यक्ष अशोक काठ, पंचायत समिति सदस्य अनिल खटाना, राजेश भड़ाना, विश्राम प्रजापत, नरेन्द्र बैंसला, राजाराम गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पायलट को याद किया तथा उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इसके बाद गूलर चौराहे पर स्थित पायलट की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सभी कार्यकर्ता भंडाना दौसा में पायलट स्मृति स्थल के लिए रवाना हुए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि को बांदीकुई में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहर के गांधी पार्क में मंगलवार को सुबह पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। जहां कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। पूरण मल शर्मा, नगर अध्यक्ष अशोक काठ, पंचायत समिति सदस्य अनिल खटाना, राजेश भड़ाना, विश्राम प्रजापत, नरेन्द्र बैंसला, राजाराम गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पायलट को याद किया तथा उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इसके बाद गूलर चौराहे पर स्थित पायलट की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सभी कार्यकर्ता भंडाना दौसा में पायलट स्मृति स्थल के लिए रवाना हुए।