बसवा तहसील का सबसे बड़ा रेहड़िया बांध एक दशक बाद गुरुवार सवेरे छलक गया। जिसे देख ग्रामीणों के चेहरे खिल गए। लोगों ने बताया कि बांध की भराव क्षमता 15 फीट है। यह बांध करीब एक दशक बाद लबालब भरा है। ऐसे में किसानों को आगामी फसलें होने की उम्मीद जगी है। बांध को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। इससे पूर्व बांध का जलस्तर 2016 में 15 फीट 2 इंच पहुंचा था।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Politics: ‘किसने दिया अधिकार… नौकरी खराब हो जाएगी’ डोटासरा ने JEN को लगाई फटकार
कालाखोह बांध पर चली चादर
इधर, कालाखोह बांध पर चादर चलने की खबर सुनकर गुरुवार सुबह से ही देखने के लिए सैकड़ों की संया में लोग जा पहुंचे। इसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार दोपहर ग्राम पंचायत व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बांध पर चल रही चादर को देखने पहुंची भीड़ को पुलिस ने रोक दिया। यह भी पढ़ें