प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे जक्शंन पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल व जिले के बांदीकुई उपखण्ड के गांदरवाड़ा गूजरान निवासी हजारीलाल गुर्जर की उसको परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका रही। आरपीएफ के कांस्टेबल हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि बस से उतरते समय भारी भीड़ के कारण वह अपने परिवार से बिछड़ गईं और फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गईं, जहां वह बेसुध अवस्था में मिलीं।
इस दौरान एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल की नजर उन पर पड़ी और जब उन्होंने पता किया कि महिला राजस्थान के दौसा जिले की निवासी है तो उन्होंने राजस्थान की निवासी होने के नाते मौके पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने जिले की भाषा में महिला से बातचीत की और उनके परिजनों का संपर्क विवरण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर राजस्थान के श्रद्धालुओं ने बताया असली सच, जिसने भी सुना वो कांप गया
कांस्टेबल हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दौसा जिले में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात रह चुके अपने भाई से संपर्क करते हुए महिला के बारे में जानकारी देते हुए कि वह लालसोट क्षेत्र में महिला के परिजनों की तलाश करते हुए इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसके भाई ने गुरुवार दोपहर को अपने किसी परिचित के माध्यम से इंदावा गांव में महिला के परिजनों से संपर्क करते हुए श्रौपती देवी के रेलवे जक्शंन पर सही सलामत होने के बारे में सूचना दे दी। यह भी पढ़ें