दौसा जिले ( Dausa News ) के लालसोट क्षेत्र में भी मौसम ने पलटा खाया और तेज अंधड़ व बारिश से मौसम सुहावना हो गया। अपराह्न तीन बजे बाद ही आसमान पर गदलाहट छा गई, शाम करीब चार बजे तेज आंधी के बाद बारिश का दौर भी शुरू हो गया। करीब 15 से 20 मिनट तक तेज बारिश होने से रोड पर पानी भी बहने लगा। लोगोंं का कहना है कि आंधी व बारिश से कुछ समय के लिए भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। शुक्रवार को दिनभर तेज धूप गर्मी से लोग बेहाल रहे।
जिले के मंडावर उपखण्ड के बैजूपाड़ा क्षेत्र में मात्र दो मिनट चले अंधड़ ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। इस दौरान करीब तीन सौ से अधिक पेड़ धराशाही हो गए, वहीं मैन विद्युत लाइन के दो दर्जन से अधिक खम्भे एवं तीन ट्रांसफार्मर उखड़कर दूर गिर गए। इससे दर्जनों गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित होने से पानी को लेकर लेकर त्राहि-त्राहि मच गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब साढ़े आठ के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आया और तेज हवाओं के साथ अंधड़ आया। जिससे काफी नुकसान हुआ। पोल उखड़ने से कानेटी, पातरखेड़ा, सीमड़ा, हिंगोटा सहित दर्जनों गांवों की विद्युत सप्लाई गुरूवार रात्रि साढ़े आठ बजे से ही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है, जो शुक्रवार सायं सात बजे तक भी चालू नही हो पाई।
यह भी पढ़ें