दौसा

RTE Admissions 2024 : राजस्थान में आरटीई एडमिशन को लेकर नया कार्यक्रम जारी, अब इस तारीख को निकलेगी लॉटरी

शिक्षा विभाग ने 1 मई को प्रस्तावित लॉटरी को स्थगित करते हुए आयु के लिए निर्धारित की गई आधार सीमा में बदलाव किया है। अब अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अप्रेल 2024 से की जाएगी।

दौसाMay 03, 2024 / 09:51 am

Kirti Verma

RTE Admission Lottery: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लॉटरी अब 13 मई को निकाली जाएगी। पूर्व में यह लॉटरी 1 मई को निकाली जानी थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसमें संशोधन कर दिया है। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उन्हें भी आवेदन का 10 मई तक मौका दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बार आरटीई में पिछले साल से कम संख्या में आवेदन आए थे। चुनाव के चलते लोगों का ध्यान भी इस ओर नहीं गया और पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं हो सका। वहीं एंट्री क्लास और आयु सीमा में हुए बदलाव को लेकर भी अभिभावक असमंजस में रहे। ऐसे में शिक्षा विभाग ने 1 मई को प्रस्तावित लॉटरी को स्थगित करते हुए आयु के लिए निर्धारित की गई आधार सीमा में बदलाव किया है। अब अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अप्रेल 2024 से की जाएगी।
गौरतलब है कि नि:शुल्क प्रवेश के लिए पिछले साल आयु गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार रखी गई थी, जबकि इस साल 31 जुलाई 2024 कर दी गई। इससे कई बच्चे पिछले वर्ष 2023 में उम्र कम होने से प्रवेश नहीं ले पाए तो इस वर्ष 2024 में उम्र अधिक होने से आवेदन करने से वंचित रह गए। अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल फिर से खोला गया है। ऐसे में वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: SMS हॉस्पिटल में 15 करोड़ की लागत से बनेगा AIIMS की तर्ज पर टावर, मिलेगी ये सभी सुविधाएं

संशोधित टाइम फ्रेम
अभिभावक अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकल जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। विद्यालय की ओर से दस्तावेजों की जांच 24 मई तक की जाएगी। अभिभावक दस्तावेजों में 30 मई तक संशोधन कर सकेंगे।

Hindi News / Dausa / RTE Admissions 2024 : राजस्थान में आरटीई एडमिशन को लेकर नया कार्यक्रम जारी, अब इस तारीख को निकलेगी लॉटरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.