गौरतलब है कि नि:शुल्क प्रवेश के लिए पिछले साल आयु गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार रखी गई थी, जबकि इस साल 31 जुलाई 2024 कर दी गई। इससे कई बच्चे पिछले वर्ष 2023 में उम्र कम होने से प्रवेश नहीं ले पाए तो इस वर्ष 2024 में उम्र अधिक होने से आवेदन करने से वंचित रह गए। अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल फिर से खोला गया है। ऐसे में वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: SMS हॉस्पिटल में 15 करोड़ की लागत से बनेगा AIIMS की तर्ज पर टावर, मिलेगी ये सभी सुविधाएं संशोधित टाइम फ्रेम
अभिभावक अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकल जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। विद्यालय की ओर से दस्तावेजों की जांच 24 मई तक की जाएगी। अभिभावक दस्तावेजों में 30 मई तक संशोधन कर सकेंगे।
अभिभावक अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकल जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। विद्यालय की ओर से दस्तावेजों की जांच 24 मई तक की जाएगी। अभिभावक दस्तावेजों में 30 मई तक संशोधन कर सकेंगे।