इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बढ़ती बेरोजगारी तथा सरकारी भर्ती व्यवस्था को लेकर खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जनता की सेवा करने वाले लोग ही चोरी व भ्रष्टाचार में लिप्त होकर देश के शिक्षित युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो जनता कहां पर रहेगी। नौजवानों का विश्वास कैसे रहेगा, जो लोग परीक्षा और इंटरव्यू लेते हैं अगर वे ही रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं और जेलों में जा रहे हैं। सारी व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इन व्यवस्थाओं को हमें सुधारना पड़ेगा।
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं
पायलट ने कहा कि मां-बाप अपना पेट काट काट कर बच्चों की पढ़ाई करवाते हैं, जैसे ही परीक्षा देने का समय आता है तो पेपर लीक होने पर कितना दर्द होता है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। इसे हम किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओंं को अनुशासन में भी रहने की सीख दी। इस अवसर पर दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा कि दौसा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं रुकेगा, वे हमेशा जनता के बीच रहेंगे। यह भी पढ़ें