दौसा

Rajasthan Politics: राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर सचिन पायलट ने खूब सुनाया, जानिए क्या कुछ बोले

Rajasthan Paper Leak: सचिन पायलट ने सरकारी भर्ती व्यवस्था को लेकर खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जनता की सेवा करने वाले लोग ही शिक्षित युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो…

दौसाSep 05, 2024 / 12:31 pm

Anil Prajapat

Dausa News: दौसा। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आज जो नौजवान परीक्षा देते हैं, उनके साथ छलावा हो रहा है। आरपीएससी के लोग ही चोरी कर रहे हैं और पकड़े जा रहे हैं तो फिर जनता की आस्था कहां पर रहेगी। सचिन पायलट बुधवार को महुवा उपखंड के नाहिडा ग्राम पंचायत के सिकंदरपुर ग्राम में बाबू महाराज के स्थान पर आयोजित किसान सम्मेलन में बोल रहे थे। पायलट ने शहीद अनय सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बढ़ती बेरोजगारी तथा सरकारी भर्ती व्यवस्था को लेकर खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जनता की सेवा करने वाले लोग ही चोरी व भ्रष्टाचार में लिप्त होकर देश के शिक्षित युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो जनता कहां पर रहेगी। नौजवानों का विश्वास कैसे रहेगा, जो लोग परीक्षा और इंटरव्यू लेते हैं अगर वे ही रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं और जेलों में जा रहे हैं। सारी व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इन व्यवस्थाओं को हमें सुधारना पड़ेगा।

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं

पायलट ने कहा कि मां-बाप अपना पेट काट काट कर बच्चों की पढ़ाई करवाते हैं, जैसे ही परीक्षा देने का समय आता है तो पेपर लीक होने पर कितना दर्द होता है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। इसे हम किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओंं को अनुशासन में भी रहने की सीख दी। इस अवसर पर दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा कि दौसा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं रुकेगा, वे हमेशा जनता के बीच रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: सचिन पायलट का ‘जलवा’, लग्जरी गाड़ी छोड़ चलाया ट्रैक्टर तो उमड़ पड़ा जनसैलाब, देखें-वीडियो

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव, भरतपुर सांसद संजना जाटव, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, राजगढ़ विधायक मांगीलाल मीना, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, अजय बोहरा, भगतहंसी राम, बांदीकुई पूर्व विधायक गजराज खटाना, नाहिडा सरपंच राजेश गुर्जर, सलेमपुर सरपंच राम खिलाड़ी गुर्जर, पूर्व सरपंच भाग्य सिंह, मानसिंह औंड, हरगोविंद गुर्जर, दिनेश बैँसला सहित हजारों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Accident: अनूपगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर, जागरण से लौट रहे 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम

यह भी पढ़ें

गुटखा खा गया इकलौते बेटे की जिंदगी, बचाने के लिए 4 बीघा जमीन बेची; जानकर आपके भी छलक पड़ेंगे आंसू

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर सचिन पायलट ने खूब सुनाया, जानिए क्या कुछ बोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.