bell-icon-header
दौसा

Rajasthan Politics: डोटासरा के साडू वाले बयान पर गरमाई सियासत, किरोड़ी मीणा ने यूं किया पलटवार

Kirodi Lal Meena: बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा पलटवार किया। साथ ही एक नसीहत भी दे डाली है।

दौसाSep 17, 2024 / 12:06 pm

Anil Prajapat

Dausa news: दौसा। राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साडू वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने अब गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा पलटवार किया है। साथ ही एक नसीहत भी दे डाली है। बता दें कि हाल ही में डोटासरा ने किरोड़ी मीणा को साडू बताया था। डोटासरा का ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को गीजगढ़ में कड़ी की कोठी चौराहे पर व्यापार मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर किरोड़ी मीणा ने डोटासरा के साडू वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि डोटासरा ने साडू बना लिया। हमें क्या दिक्कत है। गुर्जर को भी साडू बना लो और अच्छी बात हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Bribery Case: रिश्वतखोर XEN निकला धनकुबेर, लाखों की नकदी देख ACB के उड़े होश, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

डोटासरा ने दिया था ये बयान

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को आयोजित किसान महासम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साडू बन गए हैं। गोलमा देवी और सुनीता को मैंने बहन बना दिया। मैं और किरोड़ी दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं, तो हम दोनों साडू हो गए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को क्यों बताया साडू? जानें-सीएम भजनलाल से क्या कनेक्शन

यह भी पढ़ें

जुलूस में चांद-तारा लगा तिरंगा लहराया, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन, देर रात लिया बड़ा एक्शन

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: डोटासरा के साडू वाले बयान पर गरमाई सियासत, किरोड़ी मीणा ने यूं किया पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.