कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने मंगलवार को गुर्जर समाज के स्नेह मिलन समारोह में कहा कि सचिन पायलट दौसा में मजबूरी में प्रचार करने आएंगे, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत आ चुके हैं। पायलट नहीं आए तो गहलोत दिल्ली में शिकायत करेंगे। इसलिए समाज के लोग पायलट की बात सुनना, लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देना।
दौसा सीट बीजेपी जीती तो एक नहीं दो मंत्रियों का होगा प्रमोशन
किरोड़ी ने गुर्जर समाज से कहा कि यदि उन्होंने दौसा सीट बीजेपी को जितवा दी तो एक नहीं दो मंत्रियों का प्रमोशन होगा। मंच पर बैठे गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा साथ ही मेरा भी प्रमोशन हो जाएगा। यह भी पढ़ें