दौसा

Rajasthan News : दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले उजड़ गया सुहाग

मृतक शिक्षक की शादी 22 दिन पहले 23 अप्रेल को हुई थी। घर पहुंचने से पहले ही शिक्षक की मौत हो गई गई।

दौसाMay 15, 2024 / 09:03 am

Anil Prajapat

Dausa Road Accident : राजस्थान के दौसा जिले में नेशनल हाइवे 21 पर स्थित ठिकरिया मोड के पास मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना और बालाजी थाना गौरव प्रधान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान शिक्षक के शव को ट्रेलर के नीचे से निकालकर सिकराय अस्पताल में पहुंचाया।
हादसे में मृतक शिक्षक चुनापुरा सैपऊ जिला धौलपुर निवासी उमादत्त शर्मा पुत्र ओमप्रकाश सिकराय के कुंडेरा डूंगर राजकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। कुछ दिन पूर्व ही उसका ट्रांसफर महात्मा गांधी स्कूल मनिया धौलपुर में हो गया था। शिक्षक कुंडेरा डूंगर के विद्यालय से सर्विस बुक लेकर बाइक से अपने गांव जा रहा था। मृतक शिक्षक की शादी 22 दिन पहले 23 अप्रेल को हुई थी। ऐसे में नई नवेली दुल्हन के हाथ की मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही उसका सुहाग उजड़ गया।

पानी के टैंकर को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी दिलीप खटाना ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बालाजी थाना क्षेत्र के ठिकरिया मोड़ से पहले नेशनल हाइवे पर कुछ लोग टैंकर से डिवाइडर पर लगे पेड़ों में पानी दे रहे थे। इस दौरान टाइल्स से भरा एक ट्रेलर पीछे चल रहा था। टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेलर चालक ने टैंकर को बचाने का प्रयास किया। ऐसे में ट्रेलर अनियंत्रित होकर बगल में चल रहे बाइक सवार के ऊपर पलट गया। इससे बाइक सवार उसके नीचे दब गया। इस दौरान ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर ही बड़ी संख्या में जमा ग्रामीणों ने बाइक सवार को ट्रेलर के नीचे से बाहर निकालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Kolihan copper mine Accident : 1875 फीट नीचे खदान में फंसे 15 में से 3 अफसर सकुशल निकाले

स्कूल से साथी शिक्षक के साथ रवाना हुआ था

मृतक शिक्षक के स्टाफ के अनुसार उमादत्त शर्मा अपने एक साथी शिक्षक के साथ स्कूल से रवाना हुआ था, लेकिन बाइक पर सवार साथी शिक्षक मानपुर से बस में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गया। वहीं उमादत्त बाइक से अपने गांव चूनापुरा के लिए रवाना हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन को मौके पर बुलाया। इसके बाद ट्रेलर के नीचे फंसे शिक्षक को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए सिकराय अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर पहुंचने से पहले ही शिक्षक की मौत

साथी शिक्षकों ने बताया कि उमादत्त की शादी 23 अप्रेल को धौलपुर जिले की बाड़ी तहसील में स्थित आंगई में शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा की बेटी मेघा शर्मा के साथ हुई थी। शिक्षक यहां से पहले अपने घर जाता, उसके बाद नए विद्यालय में ज्वाइनिंग लेता। घर पहुंचने से पहले ही शिक्षक की मौत हो गई गई। थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि हादसे में मृतक शिक्षक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। ट्रेलर और बाइक को जब्त किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / Rajasthan News : दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले उजड़ गया सुहाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.