बालाहेड़ी बर्तन बनाने में पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध
विधायक राजेंद्र मीना ने बताया कि महुवा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित है और दौसा जिले का प्रमुख कस्बा है, यह पूर्वी राजस्थान का सड़क यातायात का प्रमुख जंक्शन है। कारोबार व्यापार के दृष्टिकोण से यह शहर आसपास के लगभग 70- 80 किलोमीटर तक के क्षेत्र की जनसंख्या एवं लोगों के आवागमन का प्रमुख केंद्र है, पास ही बालाहेड़ी कस्बा तांबे के बर्तन बनाने में पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है।ये तहसील क्षेत्र हो सकते हैं Mahwa में शामिल
महुवा दौसा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। इस तहसील के दूरदराज के गांव के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी 100-120 किलोमीटर तक है। यही स्थिति महुवा से आसपास वाले तहसील क्षेत्र वैर, भुसावर, नदबई, हलैना, लक्ष्मणगढ़, खेड़ली, कठूमर, रैणी, गढ़ीसवाईराम, टोडाभीम, बसवा, मानपुर, सिकराय एवं मेहंदीपुर बालाजी धाम के क्षेत्र एवं गांव की दूरी भी उनके जिला मुख्यालय से लगभग 100-120 किलोमीटर तक की दूरी है।मंडावर में है महवा मंडावर रोड रेलवे स्टेशन
इस क्षेत्र में मंडावर में रेलवे स्टेशन भी स्थापित है। साथ ही दो कृषि उपज मंडी महुवा, मंडावर, 3 पंचायत समिति महुवा, मंडावर, बैजूपाड़ा और दो उपखंड कार्यालय महुवा मंडावर स्थापित है और एक पुलिस सीईओ सर्किल, पांच पुलिस थाने स्थापित हैं। साथ ही आधा दर्जन पुलिस चौकी के साथ ही चिकित्सा की दृष्टि से महुवा में एक जिला अस्पताल है। यह भी पढ़ें