दौसा

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इस बांध में 9 साल बाद आया इतना पानी, जश्न की तैयारी में जुटे ग्रामीण

Rajasthan Monsoon Update: बांदीकुई क्षेत्र के रेहड़िया बांध में जलस्तर शनिवार शाम 5 बजे तक करीब 10 फुट 5 इंच तक पहुंच गया एवं अभी भी पानी की आवक जारी है। जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 15 फुट है। वर्ष 2015 में रेहड़िया बांध पूरा भरा था।

दौसाSep 08, 2024 / 12:54 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान के दौसा जिले में इस बार जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। सावन के बाद भादो में भी मानसून की मेहरबानी जारी है। दो दिन से रुक-रुककर जिलेभर में बारिश हो रही है। हालात यह है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बांध-तालाब, एनिकट, तलाई, नाले लबालब हैं। गांवों में सड़कों पर नदियां बह रही है। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। शहरों में निचले इलाकों में पानी भरा है। सड़कें टूट गई हैं।
खेतों में पानी भरने से फसलें गलने की आशंका है। रविवार को लगातार तीसरे दिन भी जिले के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बैजूपाड़ा व रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में दो दिन में करीब छह इंच पानी बरसा है। भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र की कई कॉलोनियों व गांव जलमग्न हो गए। सड़क मार्गों पर कटाव होने से यातायात भी प्रभावित हुआ। दौसा जिला मुख्यालय पर दिनभर रिमझिम बारिश का दौर रहा। इससे कॉलोनियों में कीचड़ जमा हो गया। बदहाल सफाई व्यवस्था से परेशान लोग नगर परिषद को कोसते रहे।
यह भी पढ़ें

अब बीसलपुर बांध के इतने गेट से की जा रही पानी की निकासी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

बांदीकुई क्षेत्र के रेहड़िया बांध में जलस्तर शनिवार शाम 5 बजे तक करीब 10 फुट 5 इंच तक पहुंच गया एवं अभी भी पानी की आवक जारी है। जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 15 फुट है। वर्ष 2015 में रेहड़िया बांध पूरा भरा था। ऐसे में करीब 9 वर्ष बाद पानी की समुचित आवक हुई है। इससे आसपास के क्षेत्र में जलस्तर भी बढ़ेगा। वहीं ग्रामीणों को भी बांध के भरने की उम्मीद बंधी है। बांध में अच्छी मात्रा में पानी आने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें

मूसलाधार बारिश से दूसरे दिन भी नदी-नाले उफान पर, गांवों तक पहुंचा मोरेल नदी का पानी

काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। जल संसाधन विभाग के एईएन विशाल सैनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 से शनिवार सुबह 8 बजे तक बांदीकुई में 96, रेहड़िया में 98 एमएम बरसात दर्ज की गई। शनिवार को भी बरसात हुई है। वहीं दूसरी ओर शहर में बरसात से गुढ़ा रोड, बसवा रोड, सब्जी मण्डी की गली समेत कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर नालियों का कीचड़ सड़कों पर जमा हो गया। बसवा रोड पर लगाई गई एक प्याऊ का पाण्डाल भी गिर गया।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इस बांध में 9 साल बाद आया इतना पानी, जश्न की तैयारी में जुटे ग्रामीण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.