क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि इस रपट पर 10 साल बाद दो फीट से अधिक पानी बहा है। मंगलवार सुबह पानी के तेज बहाव के चलते छोटे वाहनों का आवागमन तो लगभग बंद हो गया, हालांकि मौके पर जमा ग्रामीण बाइक सवार व राहगीरों को नदी पार कराने में जुटे रहे। इलाके में पानी को देखकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी है तथा आगामी सीजन में अच्छी खेती की उम्मीद है। झांपदा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर बाइक पर मोबाइल से रील बनानेे वाले युवकों की बाइक को जब्त भी किया है।
पानी के बहाव का ऐसा नजारा देख ग्रामीण खुश
दौसा जिले के लवाण, रामगढ़ पचवारा व लालसोट उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजर रही मोरेल नदी कई सालों पर तेज वेग से लंबे समय तक बह रही है। पानी के बहाव का ऐसा विहंगम नजारा देखकर आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण प्रफुल्लित हैं। ग्राम पंचायत खानवास में होकर मोरेल नदी करीब चार फीट ऊंचाई तक बह रही है। यह भी पढ़ें