इस वाकये की शुरूआत होती है दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से, उन्होंने मंच पर डोटासरा से डांस करने का आग्रह किया लेकिन डोटासरा हंसते हुए मना करके अपनी कुर्सी पर बैठ गए। इसके बाद मंच पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुस्कुराते हुए खड़े होकर डोटासरा से स्टेज पर जाकर डांस करने के लिए कहते हैं। ऐसे में पीसीसी चीफ डोटासरा गहलोत का कहा नहीं टाल पाते हैं और गमछा हिलाते हुए जमकर डांस करते हैं। अब यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें
दौसा में ‘मैच फिक्सिंग’ पर गहलोत का बड़ा बयान, डोटासरा बोले- भाई को टिकट मिलते ही जागी भवानी
7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी। बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आज लास्ट डेट है। प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।