पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में बोलते हुए कहा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि इस हालत में ला दिया कि किरोड़ीलाल मीणा ‘वोट भिक्षाम देहि’ कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों ने अब आराम देहि का मन बना लिया है। बता दें कि गुरुवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए गले में ‘वोट भिक्षाम देहि’ का पोस्टर लटकाए नजर आए थे।
यह भी पढ़ें
Rajasthan By-Election: वोटिंग से पहले इस सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता, अशोक चांदना ने किया ये काम
डोटासरा ने BJP सरकार के लिए क्या कहा?
दरअसल, दौसा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता सरकार से खुश नहीं है और आमजन भी खुश नहीं है। क्योंकि बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित सभी समस्याएं बढ़ गई हैं। महंगाई भी कम नहीं हुई है। उन्होंने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को पता है कि सरकार में चल किसकी रही है। जनप्रतिनिधियों की सुनी नहीं जा रही है, इसलिए मैं इसे पोपा बाई का राज बता रहा हूं। डोटासरा ने कहा कि दौसा वालों को सैलूट है जिस कैबिनेट मंत्री को जनता को कुछ देना चाहिए था उसे आज भीख मांगनी पड़ रही है। लेकिन दौसा के लोग इनको अबकी बार भिक्षा की जगह आराम देंगे।
दौसा में डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रियों के कहने से चपरासी का ट्रांसफर नहीं हो रहा, आपका क्या भला कर देंगे। यह तो अपना टाइम पास कर रहे हैं, इनको पूछ कौन रहा है, ना तो बाबू इनके कहने से लग रहा है ना ही फाइल इनके कहने से निकल रही। इतने सारे मंत्री आकर के भी दौसा में 100 रुपए का काम नहीं देकर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
‘सभी को पढ़ना चाहिए यह आर्टिकल’, राहुल गांधी को मिला अशोक गहलोत का साथ; बोले- कारोबारियों में भय का माहौल
यह उपचुनाव साधारण नहीं है- डोटासरा
इस दौरान डोटासरा ने कहा कि दौसा उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर बीबीसी लंदन भी बोलेगा कि एक दुग्गी ने इक्के को काट दिया। इसलिए भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो। यह उपचुनाव साधारण नहीं है। एक तरफ डरा-धमका कर टिकट लिया गया है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता को टिकट दिया है। एक तरफ साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो दूसरी तरफ वह व्यक्ति है जो कहता है कि मैंने 13 सीट जिताकर सरकार बना दी। डोटासरा ने आगे कहा कि किसी कार्यकर्ता को इंतजार नहीं करना चाहिए कि सांसद मुरारीलाल मीणा या प्रत्याशी उनको फोन करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को डीसी बैरवा व मुरारीलाल बनकर काम करना होगा तब जाकर हम यह जंग जीत पाएंगे। इससे सांसद और प्रत्याशी का इतना बड़ा सम्मान बढ़ेगा कि कोई सोच भी नहीं सकता। मुरारीलाल मीणा कांग्रेस में देश का बहुत बड़ा नेता आपके बीच में है, इसलिए छोटी-मोटी बातों में आकर इनको कमजोर मत कर देना। वरना बाद में आपकी कोई सुनने वाला ही नहीं मिलेगा। ऐसा कोई काम मत कर देना।
गौरतलब है कि राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट में से एक हैं। दौसा सीट पर बीजेपी ने इस बार टिकट किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया है। वहीं, कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले डीसी बैरवा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की साख दांव पर लगी हुई है।