दरअसल, सचिन पायलट सोमवार से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का आग़ाज़ करेंगे। सचिन पायलट कल दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और चुनावी जन सभाओं को संबोधित करने के साथ साथ प्रधान कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं, आने वाले दिनों में सचिन पायलट उपचुनाव वाली अन्य सीटों पर भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे।
यह भी पढ़ें
Jodhpur Murder Case: बेनीवाल बोले- ‘महिला जाट समाज की, इसलिए सरकार…’, शंकर मीणा हत्याकांड का क्यों किया जिक्र?
सोमवार को पायलट का ये रहेगा दौरा
बता दें, सोमवार से सचिन पायलट दौसा विधानसभा क्षेत्र चुनावी दौरे पर रहेंगे। पायलट कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और सभाएं करेंगे। सुबह 10 बजे- भाण्डारेंज मोड़ (पाडली), 10:30 बजे भांकरी पुलिया, 11 बजे खोर्रा, 11:30 बजे भेडोली, 11:45 बजे खड़का, दोपहर 12:15 बजे कुण्डल में पायलट करेंगे चुनावी सभाएं, दोपहर 1 बजे सिण्डोली, 1.15 बजे बडोली, 1:30 बजे तीतरवाड़ा, दोपहर 1:45 बजे महरों की ढाणी, 2:30 बजे पीलवा, 2:45 बजे सैंथल में करेंगे चुनावी सभा, दोपहर 3:30 बजे बीनावाला, अपरांह 3:45 बजे बासड़ी चौराहा, सायं 4 बजे बापी, सायं 4:15 बजे खुरी, सायं 4:30 बजे दौसा में प्रधान चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। बताते चलें कि पहले विदेश दौरे और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते सचिन पायलट उपचुनाव वाली सीटों पर नामांकन प्रोग्राम में नहीं जा पाए थे। माना जा रहा है कि सचिन पायलट की एंट्री से उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को गति मिलेगी।