बता दें कि राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर एक बजे तक देवली-उनियारा में 37.78, चौरासी में 40.95, रामगढ़ में 45.40, खींवसर में 42.40, दौसा में 32.17, सलूंबर में 40.03 और झुंझुनूं में 35.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट
दौसा जिले के लवाण क्षेत्र में कानपुरा पोलिंग बूथ पर आज वोटिंग के दौरान पोलिंग एजेंट से मारपीट का मामला सामने आया। घायल पोलिंग एजेंट को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि पोलिंग एजेंट और किसी वोटर्स के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। इधर, मारपीट की घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें घायल युवक चारपाई पर लेटा हुआ है और पास ही मौजूद महिलाएं मारपीट का आरोप लगाते हुए घटनाक्रम का जिक्र रही हैं। यह भी पढ़ें