दौसा

मेहंदीपुर बालाजी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था पंजाब की कुख्यात गैंग का गुर्गा, पुलिस ने दबोचा

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस विश्नोई दोस्त थे, लेकिन अब ये दोनों गैंग अलग होकर काम करती है।

दौसाJul 02, 2024 / 02:06 pm

Anil Prajapat

Dausa News : पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का एक आरोपी मेहंदीपुर बालाजी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी में उसके बैग से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मेहंदीपुर बालाजी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक बदमाश हथियारों के साथ किसी वारदात की फिराक में मेहंदीपुर बालाजी में आया हुआ है। इस पर एएसआई शीशराम आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। जहां हेलीपेड की तरफ सुनसान जगह पर बैग के साथ एक जना खड़ा नजर आया।

पुलिस को देख भागने की कोशिश

पुलिस को देखकर वह मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जशनप्रीत सिंह पुत्र सरदुल सिंह निवासी गुरु की बडाली अमृतसर को दबोच लिया। बैग से 4 अवैध पिस्टल, 6 मैगजीन और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए।

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा है आरोपी

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस विश्नोई दोस्त थे, लेकिन अब ये दोनों गैंग अलग होकर काम करती है। पुलिस टीम में एएसआई शीशराम सहित कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी, ओमेंद्र शर्मा और जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

Bharatpur News : शादी के बाद से पत्नी कर रही थी कुछ ऐसा, एक साल बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बजट सत्र से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 6 IAS अफसरों का तबादला

यह भी पढ़ें

50 हजार का मोह विधायक आवास पर भारी, 50 विधायक लग्जरी फ्लैट्स में नहीं हुए शिफ्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / मेहंदीपुर बालाजी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था पंजाब की कुख्यात गैंग का गुर्गा, पुलिस ने दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.