जानकारी के अनुसार पोरबंदर से मुजफ्फरपुर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन का बसवा-बंादीकुई के बीच में आउटर सिग्नल के समीप दोपहर तीन बजे इंजन खराब हो गया। इससे करीब एक घंटे तक यह ट्रेन मुख्य लाइन पर खड़ी रही।
शाम चार बजे बसवा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को लगाकर पोरबंदर एक्सप्रेस को रवाना किया गया। ट्रेन के एक घंटे तक ट्रेक पर खड़े रहने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं खैरथल-जयपुर शटल सवारी गाड़ी को राजगढ़ स्टेशन तथा रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ समय के लिए बांदीकुई स्टेशन पर रोकना पड़ा। पोरबंदर के गुजरने पर रानीखेत को बसवा की ओर रवाना किया गया। (ए.सं.)