विधायक भागचंद सैनी टांकडा ने बताया कि बांदीकुई तहसील के पामाडी गांव में इसके लिए 1.62 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई हैं। इसको लेकर शासन उप सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कालेज भवन निर्माण के लिए पामाडी के चरागाह भूमि की खसरा नंबर 472 के दो हैक्टेयर भूमि में से इस जमीन का आवंटन किया गया हैं। करीब साढ़े बीघा भूमि पर करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण होगा। जिसमें कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, लैब सहित प्रशासनिक भवन बनकर तैयार होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिले में एक मात्र दौसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित है।
स्थानीय स्तर पर विद्यार्थी कर सकेंगे तकनीक की पढ़ाई
भूमि का आवंटन होने के बाद ऐसे में अब जल्द ही भवन के निर्माण होने की उम्मीद हैं। क्षेत्र में पालिटेक्निक कॉलेज खुलने से विद्यार्थी स्थानीय स्तर पर पढ़ाई कर सकेंगे। इससे ग्रामीण अंचल के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि बांदीकुई में पॉलिटेक्निक कालेज के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। यह भी पढ़ें