scriptपिता की हो चुकी थी मौत, बुजुर्ग मां के पास नहीं थे पैसे, फिर भी धूमधाम के साथ हुई रेशम की शादी, जानिए कैसे | Policemen and social workers contributed in the marriage of a widow daughter in Dausa | Patrika News
दौसा

पिता की हो चुकी थी मौत, बुजुर्ग मां के पास नहीं थे पैसे, फिर भी धूमधाम के साथ हुई रेशम की शादी, जानिए कैसे

Dausa News: ग्राम पंचायत रसीदपुर में रहने वाली गाड़िया लुहार जाति की रेशम के पिता रोशन की काफी पहले मृत्यु हो गई व उसकी मां वृद्धावस्था में होने के कारण उनकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी।

दौसाDec 18, 2024 / 12:35 pm

Rakesh Mishra

dausa news

पत्रिका फोटो

दौसा के मुहवा में एक गाड़िया लुहार की बेटी में पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों ने मदद का हाथ बढ़ाया। रसीदपुर के समाजसेवी भुवनेश त्रिवेदी व विपिन खंडेलवाल ने भाई का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया। उन्होंने लड़की के हाथ पीले कर धूमधाम से विवाह संपन्न करवाया।
ग्राम पंचायत रसीदपुर में रहने वाली गाड़िया लुहार जाति की रेशम के पिता रोशन की काफी पहले मृत्यु हो गई व उसकी मां वृद्धावस्था में होने के कारण उनकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है।
माता ने जैसे तैसे कर बेटी रेशम का विवाह तो तय कर दिया, लेकिन विवाह संपन्न कराने के लिए होने वाले खर्च की राशि नहीं होने से वो चिंतित थी। उसने समाजसेवी भुवनेश त्रिवेदी व विपिन खंडेलवाल से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई।
उन्होंने रेशम को अपनी बहन मान कर उसके विवाह का सारा खर्च उठाने की बात कही। इस पर पूरी रस्मों के साथ बेटी का विवाह कार्यक्रम शुरू कर दिया।

पुलिसकर्मियों ने भी की मदद
त्रिवेदी, विपिन खंडेलवाल व जयप्रकाश मीणा ने विवाह में सहयोग कर बारातियों को दावत दी ओर रेशम का कन्यादान कर उसके हाथ पीले किए। वहीं दौसा के महुवा थाना पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई।
दरअसल दुल्हन के परिजन महुवा थाने पहुंचे और थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के समक्ष अपनी समस्या बताई। इस पर थाना अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले स्वयं ने मदद की और फिर थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

Hindi News / Dausa / पिता की हो चुकी थी मौत, बुजुर्ग मां के पास नहीं थे पैसे, फिर भी धूमधाम के साथ हुई रेशम की शादी, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो