दौसा

आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट, दो पुलिसकर्मी घायल

डीजे पर डांस करते हुए की जा रही थी फायरिंग

दौसाJan 07, 2021 / 02:49 am

Rajendra Jain

आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट, दो पुलिसकर्मी घायल

दौसा. महुवा थाना इलाके के ग्वारकी गांव में मंगलवार रात डीजे पर डांस करते हुए हथियार लहराते हुए फायरिंग करने की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ एक दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने मारपीट कर दी।
पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने एक देसी कट्टा सहित कारतूस जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक रामोतार ने बताया कि मंगलवार रात ग्वारकी गांव में डीजे पर डांस करते हुए फायरिंग किए जाने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी। इस पर रात्रि करीब 11. 50 बजे पुलिस जाप्ते के साथ ग्वार की गांव पहुंची। जहां पर कुछ युवकों द्वारा हाथ में हथियार लेकर डांस किया जा रहा था तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस को देख आरोपी वहां से भागने लगे और उनके चिल्लाने पर वहां करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं व पुरुष एकत्र हो गए। जिन्होंने पुलिस के साथ लाठी-डंडों व पत्थरों से मारपीट की। इसमें हैड कांस्टेबल वेद प्रकाश व सहायक उपनिरीक्षक जयदेव के चोटें आई हैं। जिन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महेश मीणा व रामकेश मीणा को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा, दो जिंदा व दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि महेश पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
इनके खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस ने भगवानसहाय, गोपीसहाय, मनीष मीना, संजय मीना, हरिओम मीना निवासी ग्वारकी देव मीणा निवासी समलेटी, चानू मीना लालपुर, पंकज शर्मा निवासी भरतपुर, इमरती देवी, रामपतिदेवी, कमला, गोमती निवासी ग्वारकी सहित 15 20 अन्य महिलाओं पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बाइक चोरी का मामला दर्ज
लालसोट. उपखंड के नाड़ी मलवास गांव निवासी हंसराज मीना ने लालसोट थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मोटरसाइकिल नाड़ी मलवास गांव स्थित दुकान के अंदर खड़ी थी। रात्रि को अज्ञात जने चुराकर ले गए।

अभद्रता व मारपीट का मामला दर्ज
मंडावर. थाना इलाके की एक विवाहिता ने दो जनों के खिलाफ अभद्रता तथा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी लालसिंह राजपूत ने बताया कि विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे घर के पास खेत पर गई थी। तभी वहां पहले से ही मौजूद दो जनों उसे पकड़कर अभद्रता की। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए पति, देवर व सास के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच महुवा सीओ शंकरलाल मीणा कर रहे हैं।

Hindi News / Dausa / आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट, दो पुलिसकर्मी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.