युवक की महिला से इस तरह हुई जान पहचान
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक ने रिपोर्ट में बताया कि वह कंपटीशन की तैयारी करने के दौरान साल 2020 अपने निजी काम से जयपुर जाता था। उस दौरान उसकी पूजा से जान-पहचान हुई थी। युवती ने उससे मोबाइल नंबर ले लिए। उसके बाद फोन कर कहा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पास खाने कमाने को पैसे भी नहीं हैं। वह अपनी सहेली के साथ रहती है. लेकिन वह भी कमरा खाली कर गांव चली गई। इतनी बात कहकर वह रोने लगी तो उसने कुछ रुपए देकर गांव जाने को कहा। महिला ने यह भी बताया कि उसकी शादी टहला क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले व पति शराब पीकर दहेज के लिए मारपीट करते थे। जिसकी वजह से वह अलग हो गई। पिताजी दूसरी जगह भेजना चाहते थे, लेकिन वह नहीं जाना चाहती थी।
इस वजह से पीहर के परिजनों ने भी घर से निकाल दिया। रोने लगी तो इस पर उसे तरस आ गया और बजाजनगर में कमरा किराए पर दिलवा दिया। उसे खर्च भी देता रहा। दोनों किसी न किसी बहाने एक-दूसरे के कमरे पर जाने लगे। वापस घर नहीं जाने की जिद पर अड़ी युवती फोन पर उससे गाली-गलौच करने लगी और कहा कि तुझे इतनी आसानी से कैसे छोड़ दूंगी, तू तो सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है या तो चुपचाप मुझे 20 लाख रुपए दे दे, नहीं तो तुझे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा दूंगी, तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी।
यह भी पढ़ें : पाक हसीनाओं के हनी ट्रैप के मामले में आई यह खबर
युवक ने उसे कई बार में 8 लाख रुपए दिए
महिला की धमकी से डरे युवक ने उसे कई बार में 8 लाख रुपए दे दिए। 20 लाख देने के लिए महिला ने अपने परिचित युवक के साथ षड्यंत्र रचकर 13 जनवरी को दौसा महिला थाने में दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसके बाद उन्हें उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर रुपए की डिमांड की गई। महिला द्वारा रुपए नहीं देने पर आत्महत्या करने व गांव में जाकर बदनाम करने की बार-बार धमकी से घबराकर कई बार उसे रुपए देता रहा। पीड़ित ने उसकी एजुकेशन ब्रांच मानपुर थाने के पास खोल रखी है। 29 अगस्त को मानपुर ऑफिस में आकर हंगामा कर दिया। इस दौरान वह उसके ऑफिस की प्रथम मंजिल से कूद गई। जिसे पुलिस ने दौसा अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठती रही। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भी युवती पीड़ित के गांव पहुंच गई ओर रुपए नहीं देने पर गांव में हंगामा करने की बात कही तो युवक उसे लेकर दौसा पहुंचा। जहां युवती ने 7 दिन में 5 लाख रुपए नहीं देने पर सुसाइड करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : जहर के सेवन युवक की मौत मामले में नया मोड़, पत्नी व सास के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
कार्यवाहक थाना प्रभारी रणवीर सिंह, कास्टेबल राजेश हेमराज, उमराव, कपिल व महिला कास्टेबल रामदुलारी रही।