दौसा

Dausa Govt School: 10वीं क्लास के बच्चे ने काटा दोस्त का गला, दरी पट्टी पर बैठने के दौरान हुई कहासुनी

Rajasthan Crime News: बहरावण्डा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवलाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे करीब सातवें कालांश में कक्षा 10 के दो छात्रों में दरी पट्टी पर बैठने के दौरान आपसी कहासुनी हो गई। इस दौरान बच्चों की स्कूल ड्रेस फट गई।

दौसाNov 27, 2024 / 09:38 am

Akshita Deora

File Photo

PM Shri Government Higher Secondary School of Baharwanda: दौसा सिकंदरा थाना क्षेत्र के बहरावण्डा गांव की पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दो छात्रों में कक्षा के बैठने को लेकर हुई आपसी कहासुनी के बाद झगड़े बढ़ गया और एक छात्र को धारदार हथियार से गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहरावण्डा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवलाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे करीब सातवें कालांश में कक्षा 10 के दो छात्रों में दरी पट्टी पर बैठने के दौरान आपसी कहासुनी हो गई। इस दौरान बच्चों की स्कूल ड्रेस फट गई। स्कूल में दोनों छात्रों को समझाकर घर से अभिभावकों को लेकर आने की चेतावनी के बाद भेज दिया। विद्यालय की 4 बजे छुट्टी होने के बाद एक छात्र महेश सैनी पुत्र कमलेश ढाणी कोचरा के घायल होने की सूचना मिली, जिसको परिजन ने अस्पताल ले गए।
सिकंदरा थाना प्रभारी सुणीलाल ने बताया कि दो छात्रों में विवाद के बाद एक छात्र महेश सैनी को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दिया है। दोनों छात्रों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें

कृपाल-कुलदीप जघीना चर्चित हत्याकांड: हथकड़ी पहने बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, भारी पुलिस जाप्ता रहा तैनात

Hindi News / Dausa / Dausa Govt School: 10वीं क्लास के बच्चे ने काटा दोस्त का गला, दरी पट्टी पर बैठने के दौरान हुई कहासुनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.