दौसा

मोदी सरकार राजस्थान के इस कस्बे को दे सकती है बड़ा तोहफा

सब कुछ सही रहा तो इस साल के अंतिम माह तक या साल की शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लालसोट को बड़ा तोहफा मिल सकता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दौसा- कोथून नेशनल हाइवे को लालसोट- धौलपुर नेशनल हाइवे को जोडऩे के लिए करीब 120 करोड़ की लागत से बनने वाले बायपास का एस्टीमेट तैयार किया है।

दौसाNov 02, 2022 / 10:24 am

Santosh Trivedi

लालसोट के प्रस्तावित बायपास का गूगल मैप पर तैयार किया गया रूट

दौसा/लालसोट। यदि सब कुछ सही रहा तो इस साल के अंतिम माह तक या साल की शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लालसोट को बड़ा तोहफा मिल सकता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दौसा- कोथून नेशनल हाइवे को लालसोट- धौलपुर नेशनल हाइवे को जोडऩे के लिए करीब 120 करोड़ की लागत से बनने वाले बायपास का एस्टीमेट तैयार किया है। सांसद जसकौर मीना ने गत दिनों ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी को इस बारे में प्रस्ताव भेजकर दो नेशनल हाइवे व एक स्टेट हाइवे को जोड़ते हुए आठ किमी लंबा यह बायपास निर्माण की मांग की है।

क्षेत्र के लिए बड़ा तोहफा होगा
सांसद की ओर से भेजे प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है और सांसद को पत्र लिखकर इस बारे में सूचना भी कर दी है। केंद्रीय मंत्री की ओर से तत्काल इस प्रस्ताव को संबंधित अधिकारी को भेजे जाने से इस बात के संकेत मिलते हैं कि शीघ्र ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सकती है। इस बायपास निर्माण के प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिलती है तो पूरे लालसोट क्षेत्र के लिए बड़ा तोहफा होगा और इससे विकास के लिए नए आयाम भी स्थापित होंगे।

बायपास नहीं होने से आमजन को परेशानी
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में लालसोट नगर पालिका मुख्यालय घनी आबादी का क्षेत्र है, यहां दो नेशनल हाईवे एनएच 148 और एनएच 123 कोथून- लालसोट- धौलपुर गुजर रहे हैं, जिनका पूरा यातायात लालसोट शहर के मुख्य बाजार से होकर जाता है, इस वजह से सडक़ दुर्घटना व ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि लालसोट में बायपास नहीं होने से आमजन को काफी परेशानी होती है बायपास के लिए पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन लालसोट की ओर से कंस्ट्रक्शन फॉर बायपास लालसोट ओवर एनएच 23 के लिए फोरकास्ट एस्टीमेट दिया गया है। जिसमें बायपास की लंबाई कुल 8 किलोमीटर एवं अनुमानित लागत 120 करोड़ 97 लाख है।

यह भी पढ़ें

Good News : हमसफर सहित 14 ट्रेनों में लगेगा इलेक्ट्रिक इंजन, बढ़ेगी स्पीड, 40 मिनट पहले पहुंचेंगे यात्री


गंगापुर रोड पर मिलेगा बायपास
कोथून रोड को गंंगापुर रोड़ से जोडऩे वाला यह बायपास लाडपुरा मोड़ से शुरू होकर भैरुवास तक बनाने का प्रस्ताव है। इस बायपास का लाडपुरा मोड़ से देवली रोड़ को क्रॉस करते हुए नांगल अभयपुरा, बिहारीपुरा मोड़ और गंगापुर रोड पर मुकंदपुरा भैरुवास गांवों के बीच गंगापुर रोड तक बनाने का प्रस्ताव है, जिससे लाडपुरा मोड़ से बिहारीपुरा मोड़ तक फोरलेन रोड एवं बिहारीपुरा मोड़ से एक किमी लम्बा आरओबी बनाने का प्रस्ताव है।

चिकित्सा मंत्री ने भी सांसद से कहा था…
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना भी इस बायपास के निर्माण के लिए सांसद जसकौर मीना से बात कर चुके हैं। गत वर्ष देवली मोड़ पर एक रोड़ के शिलान्यास कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री ने संबोधन में सांसद से कहा था कि केंद्र में भाजपा की ही सरकार है, ऐसे में सांसद को इस कोथून रोड को गंंगापुर रोड से जोड़ने वाले इस बायपास के निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए।

Hindi News / Dausa / मोदी सरकार राजस्थान के इस कस्बे को दे सकती है बड़ा तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.