दौसा

Rajasthan: नए साल पर युवाओं को बड़ी सौगात, सरकारी कॉलेजों में लगेंगे रोजगार मेले; जानें कहां और कैसे मिलेगी नौकरी

Rajasthan Government Job Fair: इसमें निजी कंपनियां कॉलेज कैम्पस में आकर विभिन्न पदों की योग्यता के अनुसार युवाओं का चयन कर जॉब ऑफर करेगी।

दौसाJan 01, 2025 / 08:38 am

Alfiya Khan

file photo

गौरव कुमार खण्डेलवाल
दौसा। प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार अब सरकारी महाविद्यालयों में ही जॉब फेयर लगाकर युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने जा रही है। इसकी शुरुआत नए साल के पहले माह से ही होगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय फिलहाल संभाग स्तर के सात राजकीय महाविद्यालयों में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।
इसमें निजी कंपनियां कॉलेज कैम्पस में आकर विभिन्न पदों की योग्यता के अनुसार युवाओं का चयन कर जॉब ऑफर करेगी।संभाग स्तर के कॉलेज में होने वाले जॉब फेयर में जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा। जिले के रोजगार कार्यालय के सहयोग व समन्वय से यह आयोजन होगा।

कैंपस सेल करेगी युवाओं को तैयार

सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं में आत्मविश्वास और मार्गदर्शन की कमी रहती है। ऐसे में कॉलेज के प्लेसमेंट व कॅरियर काउंसलिंग सेल जॉब फेयर के लिए युवाओं को तैयार करेगी। पंजीकृत विद्यार्थियों का बॉयोडेटा तैयार कराया जाएगा। पूर्व में मॉक इंटरव्यू का आयोजन कर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, पर्सनेलिटी डवलपमेंट का विकास करने का प्रयास भी करना होगा।

इन कॉलेजों में लगेंगे जॉब फेयर

  • एसपीसी राजकीय महाविद्यालय अजमेर
  • एमएसजे राजकीय महाविद्यालय भरतपुर
  • राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर
  • राजकीय महाविद्यालय जयपुर
  • राजकीय महाविद्यालय जोधपुर
  • राजकीय महाविद्यालय कोटा
  • राजकीय मीना कन्या महाविद्यालय उदयपुर

युवाओं को मिलेगी बेहतर दिशा

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राजकीय महाविद्यालयों में जॉब फेयर का आयोजन जनवरी में होंगे। इसके लिए संभाग स्तर के सात महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश दिए हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही युवाओं का भविष्य के लिए बेहतर दिशा मिल सकेगी।
ओमप्रकाश बैरवा, कमिश्नर, कॉलेज शिक्षा राजस्थान
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 72000 से अधिक भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी जानकारी

Hindi News / Dausa / Rajasthan: नए साल पर युवाओं को बड़ी सौगात, सरकारी कॉलेजों में लगेंगे रोजगार मेले; जानें कहां और कैसे मिलेगी नौकरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.