इसके तहत लोगों को अपनी जमीन जनाधार से लिंक करवानी होगी। इसके जरिए एक यूनिक लैंड आईडी बनाई जाएगी। हल्का पटवारी दीपक शर्मा ने बताया कि खेतों में जाकर इसके बारे में किसानों को जानकारी भी दी जा रही है। अब तक 45 प्रतिशत जमीनों को जनाधार कार्ड से लिंक कर दिया है।
यह भी पढ़ें
केंद्र के बजट में कोटा को मिल सकती है बड़ी सौगात, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, AIIMS और IT पार्क के लिए मिल सकता है करोड़ों का बजट
अब व्यक्ति की अचल संपत्ति की रही पूरी डिटेल
इसमें उस व्यक्ति की अचल संपत्ति संबंधी पूरी डिटेल होगी। पटवारी दीपक शर्मा बताया कि रबी फसल की गिरदावरी का 1 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। ई-गिरदावरी का कार्य 1 जनवरी से शुरू हो चुका है। ई-गिरदावरी शुरू होने से पूर्व अभियान के रूप में किसानों के जनाधार खाता सीडिंग मोबाइल एप मैच किया जाना आवश्यक है। किसान अपने सभी खसरों की जमाबंदी और अपने-अपने जनाधार कार्ड लेकर हल्का पटवारी के पास में जमा करवा दें। उससे पहले सभी का जनाधार नंबर को जमाबंदी से जुड़वाना अतिआवश्यक हैं।
यह भी पढ़ें