दौसा

छात्रसंघ चुनाव के बाद मंत्री मुरारी बड़ा बयान, बेटी निहारिका को लेकर कही ये बात

छात्रसंघ चुनाव में प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई का सफाया होने पर कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा है कि वे समझते हैं कि टिकट वितरण में कहीं ना कहीं गलती हुई है।

दौसाAug 29, 2022 / 08:32 pm

Kamlesh Sharma

छात्रसंघ चुनाव में प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई का सफाया होने पर कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा है कि वे समझते हैं कि टिकट वितरण में कहीं ना कहीं गलती हुई है।

दौसा। छात्रसंघ चुनाव में प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई का सफाया होने पर कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा है कि वे समझते हैं कि टिकट वितरण में कहीं ना कहीं गलती हुई है, अन्यथा प्रत्याशी जीतकर आते। हालांकि मंत्री ने यह भी कहा कि जीतने वाले भी अधिकतर कांग्रेस विचाराधारा के युवा हैं, भाजपा समर्थित छात्र संगठन की तो जयपुर में जमानत जब्त हो गई।

सोमवार को दौसा में पत्रकारों से बातचीत में राजस्थान विश्वविद्यालय से उनकी बेटी निहारिका जोरवाल के चुनाव के दौरान लगे आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल पर मुरारी ने कहा कि मंत्री की बेटी होना कोई बुराई नहीं है। वो अपनी मेहनत और योग्यता से चुनाव लड़ी। मेरे से पूछा कि पापा चुनाव लड़ लूं तो मैंने कहा कि तेरी इच्छा हो तो लड़ ले।

यह भी पढ़ें

निर्मल चौधरी की जीत पर निहारिका जोरवाल ने उठाए सवाल, किया बड़ा एलान

छात्र नेता नरेश मीना द्वारा दस लाख रुपए दिखाने के मामले में मुरारी ने कहा कि ये उनका कार्यालय का मामला होगा, उन्हें कुछ जानकारी नहीं है। मंत्री ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव सिंबल के नहीं होते हैं, विचारधारा के आधार पर समर्थन किया जाता है। छात्र संगठन ने किसी एक का समर्थन कर दिया तो अन्य चाहे तो चुनाव लड़ सकते हैं, इसमें कांग्रेस के कमजोर होने का कोई सवाल नहीं है।

यह भी पढ़ें

Video: मंत्री की बेटी होना मेरे लिए भाग्य नहीं दुर्भाग्य : निहारिका

Hindi News / Dausa / छात्रसंघ चुनाव के बाद मंत्री मुरारी बड़ा बयान, बेटी निहारिका को लेकर कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.