scriptRajasthan Assembly Election 2018 : हरिशचंद्र मीणा के कांग्रेस में शामिल होने से राजस्थान में बिगड़ सकते है सियासी समीकरण | MP Harish Chandra meena affect in Rajasthan election 2018 | Patrika News
दौसा

Rajasthan Assembly Election 2018 : हरिशचंद्र मीणा के कांग्रेस में शामिल होने से राजस्थान में बिगड़ सकते है सियासी समीकरण

www.patrika.com/rajasthan-news

दौसाNov 14, 2018 / 02:46 pm

rohit sharma

harish meena

harish meena

दौसा।

राजस्थान में चुनावी हवा बह रही है। चुनाव की नजदीकियों के साथ ही पार्टियों में टिकट संकट के चलते नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है। हाल ही में दौसा सांसद व पूर्व पुलिस महानिदेशक हरिशचन्द्र मीना ने कांग्रेस में अचानक शामिल होकर सबको चौंका दिया। दल बदलने के पीछे प्रमुख कारण राज्य सभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के भाजपा में बढ़ते वजूद व कद को माना जा रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री व भाजपा आलाकमान की ओर से लगातार उपेक्षा के चलते हरिश मीना घुटन सी महसूस कर रहे थे। हाल ही भाजपा की ओर से 131 टिकट वितरण में दौसा में मात्र एक लालसोट सीट से रामबिलास मीणा को दी गई किरोड़ी का ही समर्थक ही है।
हालांकि राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि उनके दल बदलने से बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। लेकिन कांग्रेस में खुशी है। अब दौसा में किरोड़ी को छोडकऱ भाजपा में मीणा जाति का कोई बड़ा नेता नहीं रहा है। जबकि कांग्रेस में कई नेता हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दौसा मीणा जाति बाहुल्य है। ऐसे में कांग्र्रेस इसे एसटी जाति को साधने का सफल प्रयास मान रही है। गत लोकसभा चुनाव में भी सीधे दिल्ली से टिकट लेकर आए थे और लोकसभा चुनाव लड़े थे। लेकन जीत के पीछे मोदी लहर ही बड़ा कारण माना जा रहा था। इन साढ़े चार वर्षों में भी हरीश मीना अपना प्रभाव व वजूद नहीं बना सके थे।
दौसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में से लालसोट, दौसा व महुवा में इनका थोड़ा बहुत प्रभाव माना जा रहा था, लेकिन किरोड़ी के प्रभाव व पकड़ के आगे हरीश बोने साबित हो रहे थे। जानकारों के अनुसार जहां किरोड़ी का 70 प्रतिशत समर्थक हैं तो हरीश मीना के 30 प्रतिशत एक लोकप्रिय नेता के बजाए अधिकारी की छवि ज्यादा बनी हुई है।
स्थानीय भाजपा विधायकों से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी। अब महवा व बामनवास से लड़ सकते हैं चुनाव सांसद हरिशचन्द्र मीना अब महुवा या बामनवास से चुनाव लड़ सकते हैं। दौसा में सचिन पायलट का भी नाम चल रहा है। हालांकि अभी पार्टी सूत्रों ने कहां से चुनाव लड़ेंगे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हरीश मीना बामनवास निवासी हैं।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Assembly Election 2018 : हरिशचंद्र मीणा के कांग्रेस में शामिल होने से राजस्थान में बिगड़ सकते है सियासी समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो