दौसा

महुवा से लापता 4 बच्चों की मां पाली से दस्तयाब, जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा

बेटी घर से अपनी ससुराल वजीरपुर गेट करौली के लिए कहकर रवाना हुई थी, जो कि लापता हो गई और वह अपनी ससुराल नहीं पहुंची।

दौसाDec 12, 2024 / 03:35 pm

Santosh Trivedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa News: महुवा से 6 फरवरी 2023 को अपनी ससुराल करौली के लिए रवाना हुई चार बच्चों की मां को एक दिन पहले पाली जिले से महुवा थाना पुलिस ने एक अबोध बच्चे के साथ दस्तयाब कर लिया।
पुलिस ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले महिला के पिता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसकी बेटी घर से अपनी ससुराल वजीरपुर गेट करौली के लिए कहकर रवाना हुई थी, जो कि लापता हो गई और वह अपनी ससुराल नहीं पहुंची। इस संबंध में पुलिस ने मामले की तहकीकात की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
यह भी पढ़ें

लड़की को बनाया बंधक, एक माह तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर किया बलात्कार

लगभग 2 वर्ष बाद जब विवाहिता के आधार कार्ड से छेड़छाड़ की तो पुलिस ने फिर से इसकी तहकीकात शुरू की और उसको एक अबोध बच्चे के साथ पाली जिले से दस्तयाब कर लिया। थाना अधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि विवाहिता को न्यायालय में पेश किया, जहां उसने पाली निवासी अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
यह भी पढ़ें

सरकारी अस्पताल में युवती से बलात्कार, आरोपी 2 सगे भाई गिरफ्तार

Hindi News / Dausa / महुवा से लापता 4 बच्चों की मां पाली से दस्तयाब, जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.