नहरों में पानी कब छोड़ा जाएगा इस बारे में इसी सप्ताह के आखिरी में या आगामी सप्ताह की शुरुआत में ही जल वितरण कमेटी की बैठक में निर्णय होगा। बैठक का आयोजन सवाई माधोपुर जिला कलक्ट्रेट सभागार में होगा, जिसमें दोनों जिलों के प्रशासनिक एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ जल वितरण कमेटी के सदस्य भी शिरकत करेंगे।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना ने बताया कि किसानों ने मोरेल नदी की नहरों से पानी छोड़ने की मांग की है, नहरों में पानी छोड़ने को लेकर बांध की पूर्वी नहर के जल वितरण प्रबंध समिति के अध्यक्ष नानजी राम मीना बरनाला की ओर से लिखित मेें मांग पत्र मिला है। इसके आधार पर विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर सूचित किया जा चुका है, पत्र में बताया है कि जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्षों द्वारा जल वितरण कमेटी की बैठक 10 नवम्बर से पूर्व रखने की मांग की गई है।
14 अगस्त से लगातार चल रही चादर
इस बार मानसून की जोरदार मेहरबानी के चलते मोरेल बांध पांच साल बाद एक बार पूरा भरा है, बांध पर इस बार 14 अगस्त को चादर चली थी, इसके बाद से लेकर मंगलवार तक लगातार बांध की वेस्ट वेयर पर पानी बहकर मोरेल नदी में जा रहा है। मंगलवार को भी करीब आधा इंच की चादर चल रही है, जिस दिन बांध की नहरों में पानी छोड़ा जाएगा, उसके बाद चादर चलना भी बंद हो जाएगा।अंतिम छोर तक पहुंचेगा
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना ने बताया कि बांध का वर्तमान गेज 30 फीट है, जिसके चलते 2707 एमसीएफटी पानी में से डेढ़ स्टोरेज 211 एमसीएफटी को छोड़कर शेष 2496 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध है। बांध में पर्याप्त पानी होने के चलते इस बार दोनों नहरों में टेल तक किसानों को पानी पहुंचेगा। नहरों में पानी छोड़ने से पूर्व आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। यह भी पढ़ें